
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत मदननगर गांव में लगातार बारिश के चलते बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। मदननगर से राजपुर-बलरामपुर को जोड़ने वाली पुलिया तेज बहाव में बह गई, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पुलिया का एक हिस्सा अब भी बचा हुआ है, जिससे लोग जान जोखिम में डालकर साइकिल और मोटरसाइकिल से आना-जाना कर रहे हैं। बस जैसे बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप है, जिससे ग्रामीणों को वैकल्पिक रास्ते से करीब पांच किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।

ग्रामीणों ने जनपद पंचायत के सीईओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग एक माह पहले ही पुलिया की खराब हालत की जानकारी अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया गया।
बारिश के इस दौर में जहां जनजीवन पहले से ही अस्त-व्यस्त है, वहीं इस पुल के बह जाने से ग्रामीणों को स्कूल, अस्पताल, बाजार व अन्य जरूरी कामों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।