कलेक्टर ने ली कौषल उत्सव आयोजन की तैयारी बैठक
अधिकारियों को उद्देष्यों के अनुरूप आयोजन के निर्देष
अम्बिकापुर
पढ़ाई छोड़ चुके एवं रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक युवाओं को उनकी रूचि के अनुसार कौषल उन्नयन कराते हुए रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देष्य से जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में 10 फरवरी को कौषल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में पी.जी. काॅलेज अम्बिकापुर के मैदान में कौषल उत्सव आयोजन के दौरान प्रषिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा तथा काउन्सलिंग के दौरान चयन किये गये व्यवसाय का प्रषिक्षण प्रारंभ किया जायेगा। इसके साथ ही प्रषिक्षण प्राप्त लोगों द्वारा बनाई गई सामग्रियों का प्रदर्षन भी किया जायेगा। इस दौरान काउन्सलिंग के दौरान चयनित किये गये अम्बिकापुर, लखनपुर, बतौली, मैनपाट, लुण्ड्रा, उदयपुर एवं सीतापुर विकासखण्ड के युवा महोत्सव स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने 10 फरवरी को आयोजित कौषल उत्सव की तैयारियों के संबंध में जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं कौषल विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर मंच की बैठक व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों की बैठक व्यवस्था, जिला अधिकारियों की बैठक व्यवस्था, मंच के सामने स्थित स्टाॅलों में काउन्सलिंग किये गये युवाओं की बैठक व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का स्थान, मुख्यमंत्री द्वारा वाहन से स्टाॅलों का अवलोकन आदि के संबंध में की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देषित किया की काउन्सलिंग के दौरान विभिन्न प्रकार के कौषल विकास प्रषिक्षण हेतु चयनित किये गये युवाओं को आवागमन एवं भोजन की सुविधा प्रदान करते हुए उत्सव स्थल लाने एवं ले जाने के लिए आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें। उन्होंने उत्सव स्थल पर लगाये जाने वाले बैनर, स्टाल, सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद रखने के निर्देष दिये। उन्होंने खेल अधिकारी श्री देवेन्द्र सिन्हा को सेना भर्ती के लिए चयनित युवाओं हेतु उत्सव स्थल पर आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्यक्रम का रिहर्सल प्रारंभ करने के निर्देष दिये हैं।
कलेक्टर ने व्ही.टी.पी. के रूप में उपस्थित शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज अम्बिकापुर, आई.टी.आई अम्बिकापुर एवं सीतापुर, इंजीनियरिंग काॅलेज अम्बिकापुर, लाईव्हलीहूूड काॅलेज अम्बिकापुर, पण्डित षिवधारी दुबे स्मृति षिक्षण समिति, जैव प्रयोगषाला प्रदर्षन एवं प्रषिक्षण केन्द्र सहित अन्य लोगों को निर्देषित किया है कि चयनित किये गये युवाओं को उत्सव स्थल पर यूनिफाॅर्म में उपस्थित कराना सुनिष्चित करें। उप संचालक रोजगार आनंद कुमार ने बताया कि रायपुर, बिलासपुर एवं अम्बिकापुर के कुछ नियोक्ताओं से उनके संस्थानों में रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर ली गई है, ताकि प्रषिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उत्सव स्थल पर जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति मर्यादित अम्बिकापुर द्वारा हितग्राहियों को सेक्टर, मालवाहक एवं पेसेंजर वाहक वाहन प्रदान किये जायेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के लगभग की निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं षिलान्यास भी किया जायेगा।
बैठक में जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाष चैधरी, इंजीनियरिंग काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. खरे, श्रम अधिकारी आनन्द कुजूर, सहायक संचालक ए.के. श्रीवास्तव, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नान साय मिंज, एस.एस. रात्रे, यषपाल सिंह, बी.के. अग्रवाल, बी.एन. तिवारी, डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद सी.ई.ओ. उज्जवल पोरेवाल, उमा षंकर बंदे तथा विभिन्न व्यवसायों को संचालित करने वाले व्ही.टी.पी. संचालक उपस्थित थे।