रायपुर. नगरी निकाय चुनाव के लिए आज रात 12 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. आज सभी पार्टियां अपने तूफानी प्रचार-प्रसार पर युद्ध स्तर पर जुटे रहेंगे. वही चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम भूपेश बघेल का भी तूफानी दौरा है. सीएम चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जगदलपुर धमतरी और राजनांदगांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष पर प्रचार करेंगे.
सीएम प्रातः 11 हेलीकॉप्टर से रायपुर से जगदलपुर रवाना होंगे. जहाँ एक आम सभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद धमतरी में जनसंपर्क और आमसभा. तो वही राजनांदगांव में रोड शो और सभा में शामिल होंगे.
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज रात 12 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. उम्मीदवारों को 19 दिसम्बर की रात 12 बजे तक प्रचार की अनुमति है. निकाय चुनावों में प्रचार समाप्ति की समय सीमा लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन से अलग है. प्रदेश में नगरीय निकाय का चुनाव के लिए 21 दिसम्बर मतदान को होना है. जिसके नतीजे 24 को आएंगे.