गौरेला पेंड्रा मरवाही : बड़ी खबर- भाजपा और जनता कांग्रेस के कर्मठ एवं सक्रिय 55 कार्यकर्ताओ ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है।कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के समक्ष भाजपा और जनता कांग्रेस के कर्मठ एवं सक्रिय कार्यकर्ताओ ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए है ।
मरकाम ने कहा कि कांग्रेस का कारवाँ बढ़ रहा है।मरवाही उप चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से जीत सुनिश्चित है। प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि कुम्हारी ,भरीदण्ड ,परासी ,कटरा के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ एवं बीजेपी के 55 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया।
इस तरह दल – बदल की निति को देखते हुए यह कह पाना संभव नहीं है की कौन किस पार्टी का व्यक्ति है जब तक चुनाव हो नहीं जाते तब तक यह सिलसिला जारी रहेगा , अब देखना यह है की अंततः कौन किसका हाथ थामता है….?
हर रोज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है , लेकिन चुनाव होने के बाद ये कार्यकर्त्ता करेंगे क्या? यह एक बहुत बड़ा सवाल है , किसी पार्टी को चलाने के लिए क्या इतने कार्यकर्ताओं की जरुरत होती है ?
कांग्रेस प्रवेश करने वाले –
अनुज राय ,अमन रजक ,कमलेश दास, वीरेंद्र रैदास ,गणेश रैदास ,गंगा रैदास ,लछमन रैदास ,गंगा दास ,राजू रैदास ,रमेश रैदास, शुभम चतुर्वेदी, छविलाल केंवट ,खेलन प्रसाद रजक ,अल्ला प्रसाद ,दीपक लहरे ,प्रकाश यादव ,कैलाश ओटरी ,रामनाथ केवट ,राघव कश्यप ,शुशील मिश्रा ,रूपम चतुर्वेदी ,चिराग प्रधान ,दादू प्रजापति ,मनीष रैदास ,दमेलाल मरावी ,मूलन सिंह उईके ,सरद रॉय ,अखिलेश केंवट ,अल्तमश खान ,मनीष रैदास ,गेंदलाल उदय ,राजकुमार मार्को ,रामचरन केवट ,शंकर लाल ,राजेश प्रजापति ,शुनिल कुमार केवट ,ब्रिजेश केवट ,इंद्रजीत ,संतोष कुमार केंवट ,अनिल कुमार केवट ,अनुज प्रसाद ,राजेश प्रजापति ,दसरथ प्रसाद केवट ,रवि केवट,रजक ,गायन दास रैदास ,जैकी रजक ,रामगोपाल केवट ,रोशन रैदास ,राजकुमार रैदास ,बंशी लाल केवट ,खेलन ,गोलू रैदास है।