नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से अंधविश्वास और जादू-टोने के नाम पर की गई एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। सोनपुर थाना क्षेत्र के इरपानार गांव में आधी रात महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 30 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे की है। मुख्य आरोपी पंडी राम वड्डे अपने साथियों के साथ मृतका के घर में जबरन घुसा। जादू-टोना और अंधविश्वास के शक में महिला को निशाना बनाया गया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले की गंभीरता से जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर पंडी राम वड्डे, सुक्कु वड्डे उर्फ मंगतु, संतु ध्रुवा उर्फ बोडसे, नरसिंह वड्डे और राजेश वड्डे उर्फ बांडा को हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ में पांचों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 103 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह घटना एक बार फिर अंधविश्वास की भयावह सच्चाई को उजागर करती है, जहां जरा-सी शंका में इंसानियत को कुचल दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और ऐसे अपराधों पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: 3200 करोड़ शराब घोटाला केस, चैतन्य बघेल जेल से आएंगे बाहर, हाईकोर्ट से जमानत
पत्रकारों व परिजनों के लिए 4 जनवरी को निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप, संजीवनी हॉस्पिटल की पहल
