
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सरगुजा जिले के ग्राम गेरसा टोंगरीपारा में बुधवार की रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने बकरा चोरी की नीयत से घर में घुसकर 45 वर्षीय किसान रैदु उर्फ पंचम नागवंशी की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके बाद घर से पांच बकरों को लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
बकरा चोरी में बाधा बना तो कर दी बेरहमी से हत्या
मृतक रैदु नागवंशी खेती-किसानी के साथ बकरी पालन का व्यवसाय करता था और उसके घर में हमेशा 40-50 बकरियां मौजूद रहती थीं। बुधवार आधी रात के करीब चार पहिया वाहन से आए 4–5 अज्ञात चोरों में से दो घर में घुसे और जब बकरे चुराने लगे तो रैदु की उनसे मुठभेड़ हो गई। घर के भीतर झड़प के दौरान चोरों ने घर में रखी जलावन की लकड़ी से रैदु के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के समय रैदु के बूढ़े माता-पिता भी घर में मौजूद थे और झगड़ा देखकर बीच-बचाव के लिए आए थे, लेकिन वे कुछ नहीं कर सके।
घटना को अंजाम देकर पांच बकरों के साथ हुए फरार
हत्या के बाद आरोपी चोर रैदु के घर से भारी-भरकम पांच बकरों को उठा ले गए और वाहन में बैठकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही केरजु चौकी पुलिस सुबह मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
हत्या से पहले भी मिली थी धमकी, दो दिन पहले हुआ था विवाद
इस घटना से दो दिन पहले भी कुछ अज्ञात लोग आधी रात को रैदु के घर पहुंचे थे और उस पर अपनी पत्नी को छोड़ने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था। उस रात रैदु हाथ में टांगी लेकर बाहर निकला तो वे लोग वहां से भाग खड़े हुए थे। इस जानकारी की पुष्टि रैदु के माता-पिता ने पुलिस से पूछताछ के दौरान की है।
बताया जा रहा है कि रैदु की पत्नी काफी समय से अपने मायके ग्राम गेरसा ढोढ़ीडीपा में रह रही थी और दोनों बेटे भी घटना वाले दिन मां के पास चले गए थे। ऐसे में संदेह गहरा रहा है कि पुरानी रंजिश, घरेलू विवाद और बकरा चोरी – तीनों की परतें इस हत्याकांड से जुड़ी हो सकती हैं।
आय का प्रमुख स्रोत था बकरी पालन, ग्रामीणों ने जताया संदेह
गांव में यह बात सबको मालूम थी कि रैदु के पास दर्जनों बकरियां थीं, जिनसे उसकी अच्छी खासी कमाई होती थी। ग्रामीणों का मानना है कि वारदात को अंजाम देने वाले लोग गांव या आस-पास के ही हो सकते हैं, जिन्हें रैदु की आर्थिक स्थिति और पशुधन की जानकारी थी।
पुलिस ने शुरू की जांच, विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले में IPC की धाराएं 103, 332, 309, 115(2), 351(2), और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित कर छानबीन शुरू कर दी है। संभावना है कि जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड की परतें खुलेंगी।