छत्तीसगढ़ के जंगलों में फिर एक बार दिखा ‘ब्लैक पैंथर’.. जंगल बुक के बगीरा की यादें हुई ताजा..

मुंगेली. छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में ब्लैक पैंथर यानी काला तेंदुआ देखने को मिला है. तेंदुए की यह एक दुर्लभ प्रजाति है जो बहुत ही कम देखने को मिलती है. यह प्रजाति भारत समेत विश्व में लुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में इस प्रजाति का दिखना बहुत ही खास है.

दरअसल अचानकमार के जंगलों में ट्रैप कैमरे में ब्लैक पैंथर घूमते नजर आया. इसके पूर्व में भी इस काले तेंदुए को छत्तीसगढ़ सीतानदी अभ्यारण्य में देखा जा चुका है. छत्तीसगढ़ में ब्लैक पैंथर के दोबारा देखने से वन विभाग में खुशी की लहर है. एवं इस पर नजर रखने की कोशिश की जा रही है.

इस काले तेंदुए को देखकर अक्सर लोगों को बचपन में देखे गए जंगल बुक के बगीरा की याद आ जाती है. जो कि मोगली का साथी हुआ करता था. पहले भी देश में काले तेंदुए को लेकर सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हो चुके हैं काले तेंदुए के दिखने पर लोगों में प्रसन्नता की लहर सी दौड़ जाती है.