बिलासपुर.. नगर निगम क्षेत्र के वार्डो का आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आरक्षण का कार्य सम्पन्न हो गया है..निगम क्षेत्र के 70 वार्डो की घोषणा आज राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में गहमा-गहमी के माहौल में कलेक्टर संजय अलंग ने किया..इस बार होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए बिलासपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्रो को भी नगर पालिक निगम क्षेत्र में शामिल किया गया है..और वार्डो के आरक्षण के बाद अब मौजूदा दौर में कई पाषर्दों की कुर्सियां भी अब आरक्षण रोस्टर के चलते छीन गई है!..
बिलासपुर-वार्डो का आरक्षण जारी। कलेक्ट्रेट में बिलासपुर के सत्तर वार्डो में 25 वार्ड सामान्य 12 वार्ड सामान्य महिला ,4 एसटी ,11 एससी , 12 ओबीसी ,6 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित ,नए आरक्षण में कई पुराने पार्षद उखड़े
बता दे कि 70 वार्डो में से वार्ड क्रमांक 25 सामान्य, वार्ड क्रमांक 12 सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 4 एसटी,11एससी,12 ओबीसी,6ओबीसी महिला,के लिए