राजनांदगांव. डोंगरगढ़ के वन परिक्षेत्र के एक गुजराती बाड़ी में एक भालू रात भर फंसा रह गया. वन विभाग को इसकी सूचना मिलने पर भालू को निकाला गया और जंगल की ओर छोड़ा गया. यह मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत बोलतराव में गुजराती बाड़ी का है.
कल रात भालू भोजन की तलाश में आया हुआ था. भालू द्वारा बाड़ी की तार को लांघने की कोशिश में वह फस गया तार काफी उलझा हुआ होने के कारण वह खुद को निकालने में असमर्थ था. जिसके कारण भालू पूरी रात तार में ही फंसा रह गया.
सुबह कुछ ग्रामीणों ने भालू को इस हालत में देखा जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी , जिसके बाद वन विभाग द्वारा भालू को निकाला गया और जंगल की ओर छोड़ दिया गया. भालू द्वारा खुद को तार से निकलने की कोशश में वह ज़ख्मी भी दिखाई पड़ा.