
पेंड्रा। मरवाही वन मंडल क्षेत्र के पेंड्रा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब श्री साईं फूड प्रोडक्ट राइस मिल के भीतर देर रात एक भालू घुस आया। लरकेनी-धनपुर मार्ग पर स्थित मिल परिसर में भालू मधुमक्खी के छत्तों से शहद खाने के इरादे से टिन शेड पर चढ़ गया, लेकिन करीब 30 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर वहीं फंस गया और नीचे उतरने का रास्ता नहीं मिला।
अचानक भालू की मौजूदगी से मिल कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। किसी संभावित हादसे को देखते हुए राइस मिल प्रबंधन ने तुरंत कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक लगा दी, वहीं आसपास के क्षेत्र में भी लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई। मिल संचालक प्रदीप साहू ने सुबह होते ही पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। वन अधिकारियों के अनुसार भालू को बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित नीचे उतारने की तैयारी की जा रही है। हालात को देखते हुए देर शाम या रात तक रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने की योजना बनाई गई है।
भालू के मिल परिसर में फंसे होने की खबर से ग्रामीणों और मजदूरों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे राइस मिल और आसपास के इलाके से दूर रहें और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।




