कोरिया. छत्तीसगढ़ के 19वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा राजधानी में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को राज्य अलंकरण पुरस्कार से नवाजा गया. जिसमें इलेक्ट्रानिक मीडिया के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरिया जिले के जनकपुर की माटी मे पले-बढ़.. देश के प्रतिष्ठित चैनल एबीपी न्यूज़ के राज्य ब्यूरो व अपनी तेज तर्रार रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले पत्रकार ज्ञानेंद्र तिवारी को चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता सम्मान से पुरस्कृत किया गया. जिससे पूरे पत्रकार जगत में हर्ष का माहौल है.
सम्मान की राशि समाज के नाम
ABP News संवाददाता ज्ञानेंद्र तिवारी को राज्योत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जिसके तहत उनको सम्मान स्वरूप 50000 रुपये राशि प्रदान की गई थी. उक्त राशि को ज्ञानेंद्र तिवारी ने जिले के कलेक्टर से मुलाक़ात कर राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुपोषण अभियान के लिए व्यय कर दिया. जिससे कोरिया जिले के कुपोषित बच्चों की बेहतर देखभाल में उपयोग किया जा सके.
गृह जिले के सम्मानित लोगों ने किया सम्मान!
राज्य अलंकरण से सम्मानित होने के बाद एबीपी राज्य प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र तिवारी अपने जिले के लोगों से आशिर्वाद लेने गृह जिला कोरिया पहुंचे. जहां वो सबसे पहले अपने गृह जनकपुर स्थित ग्राम भगवानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने माता पिता और स्थानिय परिचित लोगों से मुलाकात कर आशिर्वाद प्राप्त किया. जिसके बाद वहां से लौटते समय मनेन्द्रगढ़ और जिला मुख्यालय बैकुंठपुर मे वहां के पत्रकारों ने श्री तिवारी को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया.. और श्री तिवारी ने उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को सम्बोधित किया और उन्हें मिले सम्मान को पत्रकार साथियो का सम्मान बताया. इतना ही नही बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंह देव ने भी जिले के पत्रकार को राज्य अलंकरण बनने की बधाई देते हुए उनका सम्मान किया..
इस मौके पर मनेन्द्रगढ़ के पत्रकार रफीक मेमन, सतीश गुप्ता ,विनीत जायसवाल, गुरदीप अरोरा, रविकांत सिंह, कृष्णा वस्त्रकार, शिवनारायण यादव, दिनेश द्विवेदी , धीरेन्द्र विश्वकर्मा, सराफत अली, सुजीत शाह, सौरभ गुप्ता, वकील अंसारी , सुरेंद्र मिनोचा , आशीष साहू और अन्य पत्रकारगण उपस्थित थे.