रायपुर. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में लंबित शिकायतों, जांच एवं अपराधों के शीघ्र निराकण के लिए..ब्यूरो मुख्यालय के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक ली.. जिसमें EOW के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार सहित समस्त विवेचना अधिकारी मौजूद रहे..
समीक्षा बैठक के दौरान ADG ने निम्नांकित निर्देश दिए..
1. अपराधों की वरियता सूची तैयार कर समय-सीमा के भीतर लंबित अपराधों को चालान में तब्दील करें.
2. ऐसे प्राथमिक जांच जिन्हें अपराध में परिवर्तित किया गया है, उसकेे विवेचना में गति लाएं.
3. ब्यूरो में प्राप्त शिकायत पत्रों की संख्या को देखते हुए विवेचकों को निर्देशित किया गया है कि शिकायतों के गंभीरता के आधार पर जांच अथवा अपराध में परिवर्तित कर शीघ्र निराकरण करें.
4. जिन प्रकरणों में 17(क) के तहत् अनुमति प्राप्त नही हुई है, ऐसे प्रकरण में संबंधित विभाग से अनुमति प्राप्त कर शीघ्र वैधानिक कार्यवाही करें.