जांजगीर-चाम्पा (संजय यादव) अकलतरा क्षेत्र के ग्राम किरारी चोरभटटी के भूविस्थापितो के साथ लाफार्ज कंपनी द्वारा नौकरी देने के वादा खिलाफी व सी.एस.आर राशि घोटाले के विरोध मे दो सप्ताह से धरने पर बैठे ग्रामीणों को अपना समर्थन देने जनता काँग्रेस नेता गौसेवक विभाग के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी यादव धरना स्थल किरारी पहुचकर हडताल मे शामिल भूविस्थापितो से मुलाकात की इस मौके पर धरना स्थल मे मौजुद आँदोलन कारियो ने बताया कि किरारी ह.नं. 17 के अँतर्गत क्षेत्र के किसानों से लगभग 1500 एकड जमीन 15 वर्ष पूर्व अधिग्रहण की गई थी जमीन के मुआवजे के बाद भूविस्थापितो को नौकरी का वादा किया गया माईनिँग का काम 13 वर्षो से चल रहा है किँतु अभी तक किरारी चोरभटटी के किसानों के पढे लिखे बचचो को अभी तक नौकरी नहीं दी गई और नही सी.एस.आर मद से ग्राम विकास मे योगदान दिया जा रहा सडक .जल. स्वास्थ .जैसे बुनियादी कामो मे कंपनी का कोई योगदान नही है इसके विरोध मे लगभग 104 परिवार के भूविस्थापितो को न्याय दिलाने क्रमिक हडताल धरना प्रारंभ है।
भूविस्थापितो की माँगो को जायज बताते हुए जोगी काँग्रेस नेता गिरधारी यादव ने लाफार्ज प्रबंधन को धोखेबाज करार देते छत्तीसगढियो का शोषक बताया जिला प्रशासन से इस मसले पर कडी कार्यवाही की माँग की है। श्री यादव ने कहा कि एस.डी.एम के समक्ष हुई बैठक का उलंघन कर लाफार्ज कंपनी तानाशाही कर रही है जिले मे भूविस्थापितो के साथ अन्याय हो रहा है पुनर्वास व नौकरी जैसी माँगे जिले मे लगभग सभी कंपनियों मे विचाराधीन है वही सी.एस आर मद मे भारी घोटाला हो रहा है वही गरीब किसानों की माँगो को लेकर शासन प्रशासन उदासीन है। श्री यादव ने कहा कि किरारी के लाफार्ज कंपनी अपनी करतुत से बाज आए और भूविस्थापितो को किए वादे पूरा करे अन्यथा जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ आँदोलन छेडेगा।धरना स्थल पर गिरधारी यादव सहित. हेमंत कश्यप. फुल सिँह जगत.अशोक कुमार. लक्षमी साहू.भरत साहू.रामखिलावन. नर्मदा. भुवनेश्वर कश्यप. जलेशवर प्रसाद. संदीप तिवारी.किर्तन लाल.ननकी सिदार.पुरुषोत्तम कश्यप. महादेव साहू. परमानंद. कृष्णकुमार. नंद केँवट. कुजराम.संतोष कुमार. शाँती कशयप. देवी प्रसाद. रमेश दास.राजाराम नेताम.आशुतोष कुमार.आदि भूविस्थापित उपस्थित थे।