तातापानी महोत्सव की गरिमा बढ़ाएंगी गरिमा… छत्तीसगढ़ी लोक गीतों से गूंज उठेगी तातापानी..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..तातापानी महोत्सव 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है..मकर संक्रांति पर्व पर तातापानी को पहचान दिलाने स्थानीय प्रशासन तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन करते आ रहे है..वही आज तातापानी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में अंजोर इंटरटेनमेंट के कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे!..

तातापानी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या की रूपरेखा में पहले दिन यानी आज छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकार छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते है..और इसी कड़ी में अंजोर इंटरटेनमेंट टीम की गरिमा दिवाकर और उनकी बहन स्वर्णा दिवाकर छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की प्रस्तुतियां देंगी. गरिमा दिवाकर ने बाल्यावस्था से ही  छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति देनी शुरू कर दी थी..उनके प्रेरणास्त्रोत उनके पिता संतोष दिवाकर रहे..राजधानी रायपुर की रहने वाली गरिमा दिवाकर ने साल 2019 से 2024 तक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली से अभिनय के क्षेत्र में  विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है..

गरिमा दिवाकर को साल 2006 में छत्तीसगढ़ की पहली बाल कलाकार का खिताब भी मिला है..गरिमा ने 2006 में रिलीज हुई ऑडियो -वीडियो एलबम ” राम सिया राम” से अपनी पहचान बनाई है..गरिमा दिवाकर अपने स्कूल के दिनों से लोक गीतों की प्रस्तुति देते आ रही है, गरिमा को इंदिरा गांधी की जयंती के कार्यक्रम के अवसर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने 10 हजार नगद राशि से पुरस्कृत भी किया था..

इसके साथ ही 2004 में प्रदेश के दौरे पर आये तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति डॉ. ए.पी. जे. अब्दुल कलाम ने गरिमा दिवाकर के द्वारा दी गई लोक गीतों की प्रस्तुति को सराहा था..गरिमा दिवाकर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आयोजित होने वाले महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन किया है..2015 में लखनऊ में आयोजित देश के विभिन्न राज्यों में लोक संगीत की प्रस्तुति कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था..

गरिमा दिवाकर  2013 में रियालिटी शो भारत की शान 3 व 2015 में माटी के लाल में प्रतिभागी रही है..गरिमा दिवाकर छत्तीसगढ़ में सुवा, गौरा -गौरी, राऊत नाचा,पंथी, करमा ददरिया जैसे लोक गीतों में अपनी उम्दा शैली के लिए जानी जाती है..

गरिमा ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में गायन और अभिनय किया है..जिनमें तोर आंचल छईहा, टूरा रिक्शा वाला,लैला टिप टॉप छैला अंगूठा छाप, मिस्टर टेटकुराम जैसी फिल्में शामिल है!..