बलरामपुर। आगामी तातापानी महोत्सव को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बलरामपुर पुलिस ने अपनी तैयारियों को धार देते हुए शुक्रवार को रक्षित केंद्र बलरामपुर में फुल बलवा ड्रिल का अभ्यास किया। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आकस्मिक कानून व्यवस्था अथवा भीड़ नियंत्रण की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटना रहा।
आज (09 जनवरी 2026) को आयोजित इस अभ्यास में जिले के लगभग 150 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन द्वारा बलवा ड्रिल का पूर्ण अभ्यास कराया गया, जिसमें पुलिस बल को अलग-अलग टीमों में विभाजित कर वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप प्रशिक्षण दिया गया। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने और तितर-बितर करने के लिए नियमों के तहत की जाने वाली प्रत्येक कार्रवाई को विस्तार से समझाया गया। इस दौरान स्मोक अश्रु गैस, कैन पार्टी, राइफल पार्टी, डॉक्टर टीम, रिजर्व बल, थाना प्रभारी एवं मजिस्ट्रेट की भूमिका को ग्राउंड पर लाइव डेमो के माध्यम से अभ्यास कराया गया।
अभ्यास के उपरांत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर (भा.पु.से.) द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान होने वाली संभावित त्रुटियों को चिन्हांकित कर डी-ब्रीफिंग की गई, ताकि किसी भी आपातकालीन कानून व्यवस्था की स्थिति में प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी और समन्वय के साथ कर सके।
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक याकूब मेनन, प्रमोद किस्पोट्टा, रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन, निरीक्षक राजेंद्र यादव, उप निरीक्षक ओमप्रकाश पटेल सहित करीब 150 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें –
Photo’s Gallery: कांप उठा जशपुर, शून्य के करीब पहुंचा पारा, खेतों और गाड़ियों पर जमी बर्फ
