अम्बिकापुर. देश भर मे लॉकडाउन ने कई शादियो पर ग्रहण लगा दिया है. तो सरगुजा संभाग मे एक शादी ऐसी भी हुई. जिसमे दुल्हे को मंडप से उठा लिया गया. जी हां! पूरा मामला पुराने प्रेमिका की शिकायत के बाद सामने आया है. जिसमे पुलिस ने आऱोपी युवक को दुल्हे को बारात लगने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.
सरगुजा जिले के उदयपुर की रहने वाली युवती की करीब पांच साल पहले पलंबर का काम करने वाले युवक अजय राजवाडे से हुए थी. जिसके बाद दोनो का प्रेम प्रसंग कई वर्षो तक चला. प्रेम प्रसंग परवान चढा तो अजय ने अपनी प्रेमिका से शादी करने की बात कह कर उसका दैहिक शोषण किया.. लेकिन जब प्रेमिका को पता चला कि उसकी शादी किसी और से हो रही है. तो उसने उदयपुर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत कर दिया.
कई सालों से शादी करूँगा कहकर रखा था.. और दूसरी शादी कर रहा था. 3/4 साल से शादी का झांसा दे रहा था.
पीड़िता
दरअसल आरोपी अजय अम्बिकापुर से लगे थोर गांव का रहने वाला है.. लेकिन पिछले कई वर्षो से वो जिले के उदयपुर मे अपनी भाभी के यहां रहकर पलंबर का काम करता था.. इसी दौरान पीडित से उसका प्रेम प्रसंग शुरु हो गया था.. लेकिन करीब पांच साल बाद युवक अजय ने बलरामपुर जिले के रेवतपुर की रहने वाली दूसरी लडकी से शादी का मन बना लिया.. लेकिन जैसी ही अजय दुल्हे के रूप मे बारात के साथ निकला पुलिस ने बारात ठिकाने पहुंचने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता उदयपुर निवासी है जो उदयपुर थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत की..की अजय राजवाड़े ग्राम थोर थाना गांधीनगर क्षेत्र का रहने वाला है. जिससे प्रेम संबंध था. जो शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा है. इनका प्रेम संबंध 2015-16 से 2019 तक रहा है. पीड़िता की रिपोर्ट से धारा 376 अपराध कायम किया गया. पुलिस को सूचना मिला कि आरोपी अजय बारात लेकर बलरामपुर गया हुआ है. जिसको पुलिस टीम भेजकर पकड़ा गया है.
मनीष ध्रुवे, थाना प्रभारी, उदयपुर
प्रेम प्रसंग मे प्रेमिका को छोडकर किसी औऱ लडकी से घर बसाने की इच्छा रखने वाला अजय राजवाडे अब सलाखो के पीछे पहुंच गया है.. और पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया है.. बहरहाल इस मामले मे अगर प्रेमिका थाने नहीं पहुंची औऱ पुलिस तत्परता नही दिखाती.. तो फिर अजय जैसे मनचलो ऐसी हरकत दोहराने से बाज नहीं आते…