सीतापुर/अनिल उपाध्याय। घर से बिना बताए निकले ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश नाले में मिली है। ग्रामीण शुक्रवार की शाम घर मे मवेशी बांधने के बाद बिना जानकारी दिए घर से निकला था। जिसकी लाश दूसरे दिन गांव से बाहर डोमनी नाले में देखी गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए घटना की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम एरंड नावापारा निवासी 50 वर्षीय समुंदर राम नागवंशी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश डोमनी नाला में पाई गई। मृतक शुक्रवार की शाम अपने पालतू मवेशियों को घर मे बांधने के बाद घरवालों को पूरी जानकारी दिये बिना चला गया था। अगले दिन सुबह डोमनी नाले में उसकी लाश पाई गई।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। जहाँ पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले में मर्ग कायम करते हुए पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।