सरगुजा विज्ञान सभा ने मनाया वैज्ञानिक चेतना दिवस.. रैली और परिचर्चा का किया सफ़ल आयोजन..

अंबिकापुर। राष्ट्रीय वैज्ञानिक चेतना दिवस मनाया गया डॉ नरेंद्र दाभोलकर के पुण्य तिथि पर उनके स्मृति में वैज्ञानिक सोच दिवस रैली सरगुजा विज्ञान सभा द्वारा स्थानीय घडी चौक से निकाली गई जिसमें स्कूल के विद्यार्थी, बच्चे, विज्ञान शिक्षक, साहित्यकार, रंग कर्मी, विभिन्न धर्म वर्ग के लोगो ने एक साथ हिस्सेदारी की और समाज मे फैले अंध विश्वास और अज्ञानता से उत्पन्न डर को वैज्ञानिक सोच से दूर करने का आहवान किया।

रैली के आरंभ मे जनगीत कंचन श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया गया दाभोलकर जी के कृतत्व पर दिनेश शर्मा , निर्दोष एक्का द्वारा प्रकाश डाला गया और वैज्ञानिक सोच की जरूरत पर बल दिया गया। होली क्रॉस स्कूल के कक्षा 12 के छात्र सार्थक जायसवाल ने युवाओं को अंधविश्वास से मुक्त हो कर तार्किक सो रखने कहा।

रैली देवीगंज से होते हुए धुंआधार पार्क से होते हुए पुस्तकालय मे समाप्त हुई. इस दौरान सरगुजा विज्ञान सभा के सदस्यों, बच्चो ने सामाजिक कुरुतियों के खिलाफ़ पोस्टर प्रदर्शित किये । पुस्तकालय के सभागार मे राष्ट्रीय वैज्ञानिक चेतना दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

आमंत्रित वक्ता डॉ अमीन फिरदोसी ने वैज्ञानिक चेतना और मानव स्वास्थ्य विषय पर बोलते हुए ग्रामीण इलाकों में फैले अंधविश्वास के कारण सर्प दंश जैसी घटनाओ का त्वरित इलाज अस्पताल मे न ले कर झाड़फुक मे जान गवाने से सतर्क करते हुए गर्भ वती माताओं द्वारा दवाई, सुई, टिक न लिए जाने उनसे जुड़े भ्रमों को दूर किया. उन्होंने उपवास पोषण से जुड़ी जानकारी विस्तार से देते हुए सही या गलत पर प्रश्न करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के आरंभ में सरगुजा विज्ञान सभा की संस्थापक सदस्या अनामिका चक्रवर्ती संस्था की जानकारी देते ही डॉ नरेंद्र दाभोलकर के कार्यो कोबढ़ाने पर बल दिया कार्य क्रम का संचालन डॉ. शबनम ख़ानम , धन्यवाद ज्ञापन नूतन सिंह द्वारा किया गया।


कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था की सदस्या अंजुम,अनिता विश्वकर्मा, आस्था जैसवाल के अलावा श्रीमती मुक्ता मेहता,शिखा गुप्ता, संगीता त्रिपाठी , ग्रंथपाल जिला ग्रंथालय मुकेश दुबे, के के सिंह,अंचल सिन्हा, प्रीत पाल सिंह, मल्तीयार, जावेद खान,अंजनी पांडेय, के के त्रिपाठी,गोल्डि का सक्रिय सहियोग रहा