Surguja: स्कूली छात्राओं को सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत दिलाई गई शपथ

सीतापुर/अनिल उपाध्याय। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सीतापुर नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत विद्यालय परिसर में स्कूली छात्रा समेत शिक्षक एवं स्वच्छता दीदियों को शपथ दिलाई गई। ताकि नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस अभियान के प्रति लोगो को जागरूक किया जा सके।
      
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने नगर पंचायत द्वारा सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान की शुरुआत की गई। जिसके तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ स्कूली छात्राओं समेत स्वच्छता दीदी एवं शिक्षकों को सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ की शपथ दिलाई गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों के साथ तालमेल बनाकर जनसहयोग से स्वच्छता को बढ़ावा देना है। जिसमे सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय की नियमित साफ सफाई करना है। इसके अलावा पेयजल की गुणवत्ता, शुद्ध पेयजलापूर्ति, जल संधारण एवं घर घर पहुँचकर स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करना है।

इस संबंध में सीएमओ नगर पंचायत ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया है। जिसमे शौचालय स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्र की साफ सफाई समेत विद्यार्थियों के स्वच्छता हेतु सुविधा सुनिश्चित करना है। इसके अलावा लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अभियान को सफल बनाना है।