
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":2,"transform":2,"effects":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना डांडगांव और दावा के बीच बने ओवर ब्रिज पर हुई, जहां बाइक सवार दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक डांडगांव से कोटमी के जंगल में लगी आग को बुझाने जा रहे थे। रास्ते में ओवर ब्रिज पर उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरे घायल युवक को तत्काल डायल 112 की टीम ने अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बताया गया कि, हादसे के समय दोनों युवक बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे। इसके अलावा, पीछे बैठे युवक की पीठ पर आग बुझाने वाला ब्लोवर भी लटका हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे जंगल में लगी आग को बुझाने ही जा रहे थे।
हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक ग्राम डांडगांव के निवासी थे। उनकी पहचान 1. सुनील पिता सालसाय (उम्र 24 वर्ष), 2. मुन्ना पिता कैलाश (उम्र 15 वर्ष) के रूप में हुई है।