
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सरगुजा जिले के सीतापुर नगर समेत क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए युंका ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा। एसडीओपी को सौंपे गए ज्ञापन में युंका ने नगर समेत क्षेत्र में चोरी, लूट एवं उठाईगिरी की बढ़ती घटना पर रोक लगाने की मांग की है। सिलसिलेवार हो रही इन घटनाओं पर चिंता जताते हुए युंका ने कहा कि इससे लोगो मे दहशत का माहौल बन गया है। लोगो के अंदर असुरक्षा की भावना घर करने लगा है। इस संबंध में युंका ने बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने ठोस कार्यवाही की मांग की है।
गौरतलब है कि क्षेत्र में इन दिनों बढ़ते आपराधिक घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। एक पखवाड़े के अंदर क्षेत्र में हुए लूटकांड चोरी एवं उठाईगिरी के घटना से लोग काफी दहशत में है। पखवाड़े भर पहले ग्राम नावापारा में लुटेरों ने आधी रात को व्यापारी के यहाँ से जेवर एवं नगदी समेत 15 लाख की लूट की थी। ग्राम उलकिया में ग्राहक सेवा केंद्र में आधी रात को घुसे चोरों ने काउंटर से 35 हजार रुपये पार कर दिया था।
ये मामला पुलिस सुलझा भी नही पाई थी कि चार दिन पहले ग्राम राधापुर में नेशनल हाईवे किनारे स्थित व्यवसायी के घर हथियारबंद लुटेरे घुस आये थे। लूट की नीयत से घुसे हथियारबंद नकाबपोश लुटेरे अपने मंसूबे को अंजाम दे पाते। उससे पहले ही घरवालों की सूझबूझ से लुटेरे घर की रखवाली कर रहे चौकीदार का मोबाईल लूटकर भाग खड़े हुए।
इस घटना से लोग उबर भी नही पाए थे कि गुरुवार को ग्राम सोनतराई में दिनदहाड़े महिला से 23 हजार की हुई लूट ने लोगो को दहशत में डाल दिया। इसके अलावा खेतो में सिंचाई के लिए लगाया गया पंप, ट्रेक्टर से बैटरी चोरी की घटना तो आम बात है। क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटनाओं से चिंतित युंका ने अध्यक्ष आशीष मंटू गुप्ता के नेतृत्व में एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में युंका ने बढ़ते आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने समेत रात्रिकालीन पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद अनमोल लकड़ा, ऋषिराज सिंह, इमानवेल लकड़ा, अकेश तिर्की, संतोष चौधरी, जुबेर अहमद आदि मौजूद थे।