
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..बीती रात (17 मार्च) सीतापुर थाना इलाके के ग्राम राधापुर में नेशनल हाईवे क्र-43 से सटे व्यवसायी के घर चार नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोल दिया। हाथों में कट्टा एवं घातक हथियार लिए चारो लुटेरे मेन गेट से होते हुए चारदीवारी के अंदर प्रवेश किए। जहाँ उन्होंने पहले घर की पहरेदारी कर रहे चौकीदार के कनपटी पर कट्टा अड़ाते हुए उसका मोबाईल छीन लिया। इसके बाद उन्होंने चौकीदार को अपने कब्जे में लेते हुए उससे घर का दरवाजा खुलवाने को कहा। इस दौरान लुटेरों ने लात मारकर घर का दरवाजे खोलना चाहा पर दरवाजा नही खुला। इस दौरान काम के सिलसिले में सीतापुर गए व्यवसायी इस घटना की सूचना पाकर अपने घर वापस लौटे। उनके वापस लौटते ही चारदीवारी के अंदर मौजूद लुटेरे मौके से भाग खड़े हुए।
लुटेरों के फरार होते ही व्यवसायी ने इस घटना से पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल उच्चाधिकारियों को इस घटना से अवगत कराने के बाद दलबल समेत घटनास्थल पहुँच गए। कुछ घँटे बाद एसपी सरगुजा एवं क्राइम ब्रांच समेत साइबर सेल की टीम भी घटनास्थल पर पहुँच गई। जिसके बाद एसपी के दिशानिर्देश में पुलिस रात को ही चारो तरफ घेराबंदी करते हुए लुटेरों की तलाश में जुट गई थी। वही इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया है।
उक्त घटना ग्राम राधापुर में नेशनल हाईवे क्र-43 से सटे राइस मिलर एवं ईट व्यवसायी राजेंद्र अग्रवाल उर्फ नुनु के घर की है। जहाँ सोमवार की रात साढ़े नौ बजे चार नकाबपोश हथियारबंद लुटेरे मेन गेट से होते हुए चारदीवारी के अंदर घुस आए। अंदर घुसते ही लुटेरों ने पहले घर की पहरेदारी कर रहे चौकीदार के कनपटी में कट्टा अड़ाकर उसका मोबाईल छीन लिया। इसके बाद उसे अपने कब्जे में लेते हुए घर खुलवाने के दबाव बनाने लगे। इस दौरान लुटेरों ने लात मारकर दरवाजा खोलना चाहा पर दरवाजा नही खुला। घरवालों को नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों के चारदीवारी के अंदर आने की भनक लग गई थी।
उन्हें सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से लुटेरों के सभी गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। चारों लुटेरों के हाथ मे कट्टा एवं घातक हथियार देख पूरा परिवार दहशत में आ गया था। जिस दौरान नकाबपोश लुटेरे घर की चारदीवारी के अंदर दहशत मचा रहे थे। उस दौरान व्यवसायी काम के सिलसिले में सीतापुर आये हुए थे। घरवालों से जैसे ही इस घटना की जानकारी उन्हें मिली। वो फौरन सीतापुर से घर के लिए रवाना हो गए। इस बीच व्यवसायी के घर पहुँचते ही चारदीवारी के अंदर मौजूद लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए।
घर पहुँचते ही व्यवसायी ने तत्काल पुलिस को इस घटना से अवगत कराया। मामले की गंभीरता देखते हुए थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल उच्चाधिकारियों को इस घटना से अवगत कराते हुए दलबल समेत मौके पर पहुँचे। कुछ घँटे बाद एसपी सरगुजा एवं क्राइम ब्रांच समेत साइबर सेल की टीम भी मौके पर पहुँच गई। जिसके बाद एसपी के दिशानिर्देश में रात को ही चारो तरफ घेराबंदी कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई थी। इस घटना के बाद व्यवसायी ने अपना एवं अपने परिवार की जानमाल को खतरा बताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने इस मामले में हथियार से लैस अज्ञात नकाबपोश लुटेरों के विरुद्ध धारा 309(4)के तहत मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
एक दिन पहले लुटेरों ने की थी घर की रेकी
व्यवसायी के घर लूट की नीयत से घुसे हथियारबंद लुटेरों ने एक दिन पहले पूरे घर की रेकी की थी। आधी रात को लगभग दो बजे के बीच चार नकाबपोशों ने घर के अंदर बाहर का मुआयना किया था। जो व्यवसायी के घर मे लगे सीसी टीवी में कैद हो गया है। जिसके बारे में व्यवसायी ने लिखित रूप से थाने को अवगत करा दिया है।
पखवाड़े भर पहले नवापारा में हुई लूटकांड का अभी तक पुलिस नही लगा पाई है सुराग
पखवाड़े भर पहले ग्राम नवापारा में सेवानिवृत्त वनकर्मी एवं व्यवसायी राधेश्याम गुप्ता के यहाँ हुई लूटकांड का पुलिस अभी तक कोई सुराग नही लगा पाई है। यहाँ भी हथियारबंद लुटेरों ने आधी रात को धावा बोला था और पूरे परिवार को बंधक बनाकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी समेत लगभग 15 लाख लूट लिए थे। इस लूटकांड में पुलिस समेत क्राइम ब्रांच एवं साइबर सेल ने काफी हाथ पैर मारा पर अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई। इस घटना से क्षेत्र की जनता उबर भी नही पाई थी कि अब इस घटना ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। क्षेत्र में बढ़ते अपराध की घटना से लोगो को अपने जानमाल की चिंता सताने लगी है।
“इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि अभी तक लुटेरों का कोई सुराग हाथ नही लगा है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।”