
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सरगुजा जिले के सीतापुर नगर को स्वच्छ बनाये रखने नगर पंचायत द्वारा बरती जा रही लापरवाही से स्वच्छता अभियान का बेड़ागर्क हो गया है। सफाई अभियान में बरती जा रही लापरवाही की वजह से नगर में कचरे का अंबार लग गया है। जिससे नगर का माहौल दूषित होने के साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया हैं। इस संबंध में नगरवासियों ने कचरा उठाव में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार कराने की मांग की है। ताकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर का माहौल दूषित होने से बचाया जा सके।
गौरतलब है कि नगर में सफाई अभियान को लेकर बरती जा रही लापरवाही के कारण नगर में कचरे का अंबार लग गया है
जिसकी वजह से नगर का माहौल दूषित होने के साथ दुर्गंध की समस्या बढ़ गई है। नगर में व्याप्त गंदगी की वजह से लोगों के स्वास्थ्य एवं जीवनशैली पर बुरा प्रभाव पड़ने लगा है। सफाई अभियान में बरती जा रही लापरवाही के कारण नगर के कई वार्डो में गंदगी का ढेर लगा हुआ है। सफाईकर्मियों की लापरवाही की वजह से स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों पर भी असर पड़ रहा है।

दरअसल, सफाई कर्मचारी सफाई करने के बाद कचरा उठाने की बजाए उसे एक किनारे छोड़ देते है। ऐसा वो प्रतिदिन करते है जिसकी वजह से वार्डो में कचरे का ढेर लग गया है। वार्ड के लोग जब उन्हें कचरे की सफाई के साथ उसे उठाने की बात कहते है तो वो अनसुनी कर देते है। जिसकी वजह से आज नगर की हालत कचरे की वजह से बदतर हो गई है। एक तो बारिश की वजह से होने वाली गंदगी ऊपर से कचरे का ढेर ने लोगो के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। जिसकी वजह से वार्डवासियों को गंदगी के साथ दुर्गंध की वजह से डेंगू मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों का खतरा सताने लगा है।

इस समस्या को लेकर अधिकारी एवं वार्ड पार्षदों की उदासीनता भी इस परेशानी की एक बड़ी वजह है। जिससे गंदगी से परेशान लोगों में इस अव्यवस्था को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि वैसे भी बारिश में संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। ऊपर से नगर समेत वार्डो में जमा कचरे का ढेर इसको और बढ़ावा दे रहा है। इससे बचाव के लिए नगर पंचायत को कम से कम दवा का छिड़काव कराना चाहिए ताकि गंदगी से होने वाले संक्रमण को रोका जा सके। लेकिन नगर पंचायत न तो कचरा उठाव कर रही है और न ही दवा का छिड़काव कर रही है। जिसकी वजह से नगर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। अगर नगर में सफाई अभियान का यही आलम रहा तो पूरा शहर कचरे की ढेर में तब्दील हो जायेगा।
इस संबंध में अध्यक्ष नगर पंचायत प्रेमदान कुजूर ने बताया कि हमेशा नगर में सफाई अभियान चलाकर सफाईकर्मी नगर की सफाई करते है। इसके बाद भी अगर नगर में ऐसी स्थिति बनी हुई है तो उसे भी सफाई अभियान चलाकर दूर किया जायेगा।