
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर स्थित रामगढ़ पहाड़ी पर गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना घटी। राम मंदिर दर्शन के लिए आई 7 वर्षीय मासूम नव्या साहू 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। बच्ची बंदरों के हमले से डरकर भागी और पैर फिसलने से खाई में जा गिरी। प्रशासन और वन विभाग की तत्परता से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।
परिवार के साथ दर्शन को आई थी बच्ची
ग्राम रघुनाथपुर, थाना प्रेमनगर निवासी नव्या साहू अपने पिता मिथलेश साहू, माता संतोषी साहू और अन्य परिजनों के साथ रामगढ़ पहाड़ी स्थित राम मंदिर दर्शन करने आई थी। सुबह 10 बजे वे निजी वाहन से रामगढ़ पहुंचे और सीढ़ियों से पैदल चढ़ाई कर मंदिर तक पहुंचे। दर्शन के बाद वे जानकी तालाब और चंदन कुंड की ओर बढ़े।
बंदरों के डर से फिसली बच्ची, 200 फीट नीचे गिरी
परिवार मंदिर से लौट रहा था तभी अचानक बंदरों का झुंड वहां आ गया। बंदरों के डर से नव्या घबराकर भागने लगी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन से सुरक्षित निकाली गई बच्ची
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीएम बन सिंह नेताम, तहसीलदार कमलेश मिरि, थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, नायब तहसीलदार आकाश गौतम और वन विभाग के रेंजर कमलेश राय मौके पर पहुंचे।
रेस्क्यू ऑपरेशन दोपहर 12:30 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, खाई में गिरने से नव्या का पैर टूट गया और वह डरी-सहमी थी।
सीएचसी में चल रहा है इलाज
रेस्क्यू के बाद नव्या को तत्काल उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत स्थिर है लेकिन उसे मानसिक आघात पहुंचा है।
प्रशासन की मुस्तैदी से टली बड़ी दुर्घटना
प्रशासन और वन विभाग की मुस्तैदी से बच्ची की जान बचा ली गई। यह हादसा पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को दर्शाता है। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्कता बरतें और बंदरों से बचाव के लिए सावधानी रखें।
इसे भी पढ़ें –
Ambikapur News: महापौर मंजूषा भगत के जन्मदिन पर गणपति धाम में भंडारे का भव्य आयोजन!
Ambikapur News: भाजपा स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती की तैयारियों पर जिला बैठक कल!