Surguja: महुआ पेड़ पर चढ़ा भालू, ग्रामीणों की भीड़ और चुनौतियों के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bear Rescue: अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र के सोनतराई बीट में आज सुबह एक दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण घटना सामने आई। ग्राम पंचायत भवन सोनतराई के सामने स्थित एक महुआ पेड़ पर एक भालू चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना सुबह करीब 5 बजे की है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। रेंजर कमलेश राय के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 30 फीट की ऊंचाई पर चढ़े भालू को सुरक्षित उतारने के लिए विभाग सुबह से प्रयासरत है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस भी वन विभाग का सहयोग कर रही है। थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में आधा दर्जन पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं।

घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। चारों तरफ से घिरी भीड़ के कारण भालू को रेस्क्यू करने में टीम को काफी दिक्कतें हो रही हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और भालू को शांत रखने के लिए वन विभाग और पुलिस को अतिरिक्त मशक्कत करनी पड़ रही है।