Surguja: धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, जयकारों से गूंजा नगर

अम्बिकापुर..सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..दस दिनों से सीतापुर नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित गणेश प्रतिमाओं का मंगलवार को धूमधाम से विसर्जन किया गया। गणेशोत्सव के समापन के इस अवसर पर भक्तों का उत्साह चरम पर था। विसर्जन से पूर्व पूरे नगर में गणेश प्रतिमाओं की झांकी निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में भक्तजन गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए। “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा।

Random Image

सीतापुर नगर के प्रमुख चौराहों और मंडलों पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों ने पूरे दस दिनों तक श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की। इस दौरान शहर का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया था। मंगलवार को गणेशोत्सव के समापन पर प्रतिमाओं को नगर भर में घुमाया गया, जिससे श्रद्धालुओं का उत्साह और उल्लास चरम पर रहा।

सार्वजनिक आयोजन और भंडारा

विसर्जन समारोह के दौरान जयस्तंभ चौक और मध्यनगरिय गणेशोत्सव समिति द्वारा विशेष भंडारे का आयोजन भी किया गया, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर भ्रमण के बाद सभी गणेश प्रतिमाओं को जयस्तंभ चौक पर एकत्रित किया गया, जहां से उन्हें सामूहिक रूप से केशला मांड नदी ले जाया गया। नदी तट पर भक्तों ने विधिपूर्वक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया और भगवान गणेश से अगले वर्ष शीघ्र आगमन की प्रार्थना की।

शहर की श्रद्धा और उत्साह

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पूरे नगर में एक अद्भुत माहौल बना रहा। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी उल्लास से झूमते हुए प्रतिमाओं के साथ नगर भ्रमण में शामिल हुए। जयकारों और भक्तिपूर्ण गीतों से वातावरण गूंज रहा था। इस अवसर पर नगर के प्रमुख धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी सहयोग दिया, जिससे आयोजन सफल और व्यवस्थित रहा।

गणेश विसर्जन के इस मौके पर शहर के लोगों ने यह संकल्प लिया कि आने वाले वर्ष में और भी बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ गणेशोत्सव का आयोजन करेंगे, ताकि इस परंपरा को और समृद्ध किया जा सके।