Surguja: देर रात विशाल पीपल का पेड़ गिरा, सड़क पर लगा जाम, बड़ी घटना से टला खतरा

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..बीती रात तेज बारिश के कारण सरगुजा जिले के सीतापुर के बालक हाईस्कूल के पास स्थित एक विशाल पीपल का पेड़ अचानक धराशायी हो गया। यह पेड़ दुकानों के ऊपर से होता हुआ मुख्य सड़क पर आ गिरा, जिससे 11,000 वोल्ट की बिजली की तारें भी टूटकर गिर गईं। गनीमत यह रही कि घटना के समय रात का वक्त था, और आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। केवल दुकानों के बाहर लगे शेड को नुकसान पहुंचा, लेकिन यदि यह हादसा दिन के समय हुआ होता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

पता चला है कि पेड़ के गिरने से रात भर बिजली आपूर्ति ठप रही, क्योंकि बिजली के तार टूटने से पूरे इलाके में अंधेरा छा गया। हालांकि, नगर पंचायत की टीम ने सुबह मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाया और स्थिति को नियंत्रण में किया।

घटना स्थल बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास है, जहां हमेशा लोगों की आवाजाही बनी रहती है। साथ ही, यह स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग से सटा हुआ है, जहां दिनभर ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। दिन के समय यह घटना होने पर राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को भारी क्षति उठानी पड़ सकती थी, क्योंकि 11,000 वोल्ट के करेंट के साथ पेड़ का गिरना जानलेवा साबित हो सकता था।

शहर में यह घटना अब चर्चा का विषय बन चुकी है, और लोगों ने नगर प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए समय रहते पेड़ों की कटाई और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए।