
अम्बिकापुर। उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली। तड़के से ही घने कोहरे की मोटी चादर पूरे इलाके पर छा गई, जिससे दृश्यता लगभग शून्य तक सिमट गई। हालात ऐसे बने कि आम जनजीवन के साथ-साथ सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो गया।
सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, एमसीबी, कोरिया और जशपुर जिलों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के समय कुछ ही मीटर की दूरी पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए, जबकि अधिकांश चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बेहद सावधानी से सफर करना पड़ा। कई स्थानों पर सुबह की चहल-पहल देर से शुरू हुई।
घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों, कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों और रोजमर्रा की आवाजाही करने वाले लोगों पर पड़ा। दोपहिया वाहन चालकों के लिए हालात सबसे ज्यादा जोखिम भरे रहे, क्योंकि फिसलन और कम दृश्यता ने खतरा बढ़ा दिया। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी बड़ी सड़क दुर्घटना की सूचना सामने नहीं आई है।
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर और वातावरण में नमी के चलते आने वाले कुछ दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा बना रह सकता है। प्रशासन और यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, धीमी गति रखें और पूरी सतर्कता के साथ वाहन चलाएं।




