शकरकंद बेचने जा रहे बुजुर्ग को 11 हज़ार वोल्ट का लगा झटका… तरंगित तार से टकराकर खेत में गिरा

सूरजपुर। ब्लॉक मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम रामनगर में एक बुजुर्ग ग्रामीण हाईटेंशन तार की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसे 108 की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय, सूरजपुर रिफर कर दिया गया है। जहां बुजुर्ग की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक़ ग्राम रामनगर के धवरापारा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग परसोत्तम प्रजापति सुबह करीब 7 बजे कांवर (झलगी) में शकरकंद लेकर आसपास के गांव में बेचने निकला था, और खेत के रास्ते सोहागपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान खेत में 11 हज़ार वोल्ट का तरंगित तार टूटकर नीचे लटका हुआ था, और सुबह-सुबह कोहरा होने की वजह से बुजुर्ग को नज़र नहीं आया।

जिससे बुजुर्ग अचानक तार से टकराकर दूर जा गिरा। करंट की चपेट में आने से उसका दायाँ हाथ बुरी झुलस गया हैं। गनीमत रही कि तार जमीन पर नहीं गिरा हुआ था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।