राजीव युवा मितान क्लब नवापारा कलां के नेतृत्व में आयोजित हुआ…जोन स्तरीय “छत्तीसगढ़िया ओलंपिक” खेल प्रतियोगिता…बच्चे, जवान और बुजुर्ग सभी दिखाएं अपना प्रतिभा…

Chhattisgarhiya Olympic In Nawapara Kalan : छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नागरीय क्षेत्रो में प्रोत्साहित करते हुए खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा खेल भावना का विकास करने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर हुई इसके बाद जोन स्तरीय स्पर्धा 15 अक्टूबर यानी की शनिवार से शुरूआत हो गई हैं। जिसमें राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर विजयी प्रतिभागी शामिल हुए। इसके अंतर्गत जोन स्तरीय स्पर्धा को मेज़बानी करने का अवसर राजीव युवा मितान क्लब नवापारा कलां विकासखंड प्रेमनगर जिला सुरजपुर को मिला। इसमें नवापारा कलां, गौरीपुर, कनकपुर और खजूरी की क्लब स्तर की प्रतिभागी शामिल हुए।

इस छतीसगढ़िया ओलंपिक के तहत आज शनिवार यानि कि 15 अक्टूबर को मिनी स्टेडियम नवापारा कलां में कबड्डी, खो खो, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, फुगली डांस, गिल्ली डंडा समेत अन्य पारंपरिक खेलो का प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादात में क्लब स्तर पर विजयी प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए छतीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा को दिखाया।

इस छतीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में रहे विजेताओं का नाम…बालिका वर्ग कबड्डी 6-18वर्ष प्रथम गौरीपुर व द्वितीय नवापारा कलां…कबड्डी- 18-40 वर्ष प्रथम नवापारा कलां व द्वितीय खजूरी… खो-खो प्रथम कनकपुर व द्वितीय नावापारा कलां… लंबी कूद सीनियर- प्रथम सुशीला नवापारा कलां, द्वितीय चंपा नवापारा कलां व तृतीय ममता नवापारा कलां… फुगड़ी डांस जूनियर- प्रथम स्यामवती गौरीपुर, द्वितीय गीता गौरीपुर व तृतीय प्रियंका नवापारा कलां…सीनियर फुगड़ी- प्रथम तारावती गौरीपुर, द्वितीय चंपा नवापारा कलां व तृतीय ममता सिंह नवापारा कलां…100 मीटर दौड़ 18-40 वर्ष प्रथम सुशीला नवापारा कलां, द्वितीय ममता नवापारा कलां व तृतीय हिरमेत नवापारा कलां…6 से 18 वर्ष प्रथम- पार्वती खजूरी, द्वितीय अंसू सिंह नवापारा कलां व तृतीय सुशीला गौरीपुर । बालक वर्ग कबड्डी 18-40 वर्ष प्रथम नवापारा कलां व द्वितीय गौरीपुर…100 मीटर दौड़ 6-18वर्ष प्रथम पंकज नवापारा कलां, द्वितीय पन्मेश्वर नवापारा कलां व तृतीय अभिमन्यु गौरीपुर…18-40 वर्ष प्रथम रंग साय नवापारा कलां, द्वितीय अरबिंद नवापारा कलां व तृतीय संतोष नवापारा कलां…लंबी कूद सीनियर प्रथम राजेंद्र नवापारा कलां, द्वितीय संजू कुमार नवापारा कलां व रंग साय नवापारा कलां… जूनियर प्रथम पंकज नवापारा कलां, द्वितीय परमेश्वर नवापारा कलां व सुखलाल कनकपुर सभी प्रतिभागी को प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कार दिया गया।

छतीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बतौर अतिथि रफीउल्लाह अंसारी जिला युवा कांग्रेस सूरजपुर की सचिव, सुमित दास उप सरपंच, शिक्षक राधेश्याम किरण, सुदर्शन सिंह सोरी, तोपेश्वर सिंह, लालदेव सिंह, विजय श्याम, ओंकार सिंह, रेफरी सुखनाथ सिंह, दिनेश कुमार श्याम, आनंद सिंह, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह अरमो, सचिव हृदय सिंह, कोषाध्यक्ष गोविन्द सिंह, कृपा सिंह, अरविंद सरवटे, विजय प्रताप सिंह, राजू सिंह श्याम, कमलेश कुमार, प्रमोद साहू, पंकज, बृजलाल, राजेंद्र, करामत अली, सहदेव, संतोष, बुदेश्वर, संजीव, शशी कुमार, रंग साय एवं राजीव युवा मितान क्लब नवापारा कला, गौरीपुर, कनकपुर, खजूरी और ग्रामवासी का सराहनीय योगदान रहा हैं।