जयनगर पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त… अवैध घातक पदार्थ और चोरी की बाइक बरामद..

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम, बरामदगी, अवैध कार्यो में लिप्त लोगों तथा नशे के धंधे में संलिप्त लोगों के विरूद्व कार्यवाही सहित पुलिसिंग में कसावट को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। जयनगर थाना के द्वारा लगातार चोरियों का खुलासा करते हुए आरोपियों को धड़पकड़ की जा रही है इसी कड़ी में थाना जयनगर के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1 व्यक्ति को 1 किलो 2 सौ ग्राम गांजा तथा 1 आरोपी से चोरी के 1 नग मोटर सायकल सहित धर दबोचते हुए लगातार कार्यवाही का सिलसिला जारी रखा है।

शुक्रवार, 02 अक्टूबर को थाना प्रभारी जयनगर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सिलफिली निवासी भोला कुशवाहा अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने हेतु बस्ती को ओर जा रहा है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक  राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल रेड़ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ रेड कार्यवाही हेतु सिलफिली पहुंचकर भोला कुशवाहा को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से एक झोला से 1 किलो 2 सौ ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 15 हजार रूपये का मिला जिसे जप्त करते हुए आरोपी भोला कुशवाहा पिता स्व. रामफल कुशवाहा उम्र 45 वर्ष के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उड़ीसा प्रांत से गांजा लाकर सिलफिली, अजबनगर क्षेत्र में चोरी-छिपे पुड़िया बनाकर बेचता था।

जयनगर थाना के द्वारा बीते 9 सितम्बर को 9 चोरों से 7 नग मोटर सायकल बरामद किया गया। इस दौरान जानकारी मिली थी कि ग्राम बड़वार निवासी अशोक सिंह चोरी की मोटर सायकल खरीदी किया था। जयनगर पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर लगाकर निगरानी में रखा था। इसी बीच मुखबीर ने सूचना दी कि अशोक गांव में चोरी की मोटर सायकल में घुम-फिर रहा है।

पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने ग्राम बड़वार स्थित मकान से 32 वर्षीय अशोक सिंह पिता श्याम बिहारी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से 1 चोरी का मोटर सायकल हीरो डिलक्स कीमत 40 हजार रूपये का बरामद कर धारा 41(1-4)/379, 411 के तहत् कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एसआई दिनेश राजवाडे, प्रधान आरक्षक अरूण गुप्ता, रजनीश त्रिपाठी, ऐसन पाल, आरक्षक राजकुमार पासवान, जितेन्द्र सिंह, सुरेश तिवारी, महिला आरक्षक पिंकी सोनवानी व सैनिक नोहर राजवाड़े सक्रिय रहे।