सूरजपुर – आॅपरेषन गर्जना के तहत् महिला आत्मरक्षा प्रषिक्षण षिविर के तृतीय दिवस 500 बालिका एवं महिलाओं को दी गई विधिक जानकारी एवं मार्षल आर्ट का प्रषिक्षण दिया गया। आॅपरेषन गर्जना के तहत् महिला आत्मरक्षा प्रषिक्षण षिविर पुलिस लाईन पर्री में भटगांव, विश्रामपुर, जयनगर, सिलफिली, बसदेई, भैयाथान, सूरजपुर नगर एवं आसपास के ग्रामों के 500 बालिका एवं महिलाओं की उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर के सचिव कुमारी रेषमा बैरागी, एडीजे श्रीमती गिरजा देवी मरावी एवं सुश्री संगपुष्पा भतपहरी के द्वारा महिलाओं के अधिकार एवं कानूनी प्रावधानों, न्यायालयीन कार्यो, महिलाओं के विरूद्व होने वाले अपराधों से बचाव, विभिन्न धाराओं के तहत् दिये जाने वाले सजा के प्रावधानों, अकेले सफर के दौरान महिलाओं को अपनी सुरक्षा किस प्रकार सूझबूझ से करनी चाहिये उसकी जानकारी देते हुये अपना मोबाईल नंबर भी नोट कराया। इस षिविर में बालिका एवं महिलाओं को जूड़ो, कराटे एवं ताइक्वांडो प्रषिक्षक के द्वारा प्रषिक्षण दिया।
सूरजपुर जिले के बालिका एवं महिलाओं के द्वारा आॅपरेषन गर्जना में अच्छी रूचि लिया जा रही है। इस प्रषिक्षण षिविर में बालिकाएं एवं महिलाएं अपने आत्मरक्षा करने की कला सीख रही है। षिविर में आभार प्रर्दषन रक्षित निरीक्षक सूरजपुर रामप्रसाद पैकरा एवं मंच संचालन एसबी निरीक्षक रामश्रृंगार यादव के द्वारा किया गया। इस दौरान पत्रकार ओंकार पाण्डेय, जिला सह समन्वयक संस्कार अग्रवाल, प्रषिक्षक चित्रा मिश्रा, अरविन्द सिन्हा, श्वेता सिंह, श्रृति यादव, राहुल दास, मुकेष पुरी, कौषल पैकरा, विनोद कुमार सहित 500 बालिका एवं महिलाएं उपस्थित रही।