Surajpur News: पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा मोर गौठान मोर अभियान नाम के एक कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। जो युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश के विभिन्न गौठानो में दल निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रेमनगर विधानसभा युवा कांग्रेस के सक्रिय नेता जितेन्द्र साहू के नेतृत्व में ब्लॉक युवा कांग्रेस रामानुजगर की टीम ने ग्राम पंचायत मांजा के गौठान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को गौठान समिति की महिलाओं ने वर्मी कंपोस्ट खाद के साथ-साथ मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन, गमला निर्माण, राइस मिल, मछली पालन सहित अनेक सब्जियों की खेती कर लाभ हो रहा हैं, इस बात से अवगत कराएं।
समूह की महिलाओं ने सरकार की गौठान योजना की जमकर सराहना की और बड़ी उत्सुकता से गौठान में काम करते नजर आए। समूह की महिलाओं से योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
मांजा गौठान का निरीक्षण के दौरान युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव शशि सिंह, तीरथधारी साहू, गौठन अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, सरपंच तीरथ सिंह सचिव अशोक साहू, शिशुपाल साहू, राधेश्याम साहू, भूपेंद साहू, राजेश साहू, बृजमोहन साहू, विकाश साहू, अमित साहू, सूरज साहू, मौसम साहू, नंदलाल, जयप्रकाश, देवमन, जगमोहन, शिव यादव, रोजगार सहायक देवेंद्र कुमारी, बिंदु, सावित्री, प्रमिला ठाकुर, नीरा साहू, समेत कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।