Surajpur News: छोटा हाथी से 3 टन कबाड़ जब्त, सोनवाही जंगल में हुई घेराबंदी, दो अरेस्ट

सूरजपुर/पारसनाथ सिंह. एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध पुलिस लगातार कार्यवाही में लगी हुई है और एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है. 29 मई को चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बिना नंबर का एक छोटा हाथी वाहन में 2 व्यक्ति अवैध कबाड़ भटगांव की ओर से लेकर अम्बिकापुर की ओर जा रहे है.

एएसपी हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी. भारतेन्दु के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने सोनवाही जंगल में घेराबंदी कर छोटा हाथी वाहन को रोकवाया. जिसकी तलाशी लेने पर लोहे का कबाड़ लोड़ होना पाया. वाहन में सवार व्यक्ति गुरुदीप गुप्ता पिता राम रतन गुप्ता (40 वर्ष) एवं संजीत सिंह पिता सुरेश सिंह (28 वर्ष) दोनों निवासी भटगांव से छोटा हाथी वाहन में लोड कबाड़ के संबंध में दस्तावेज मांगा गया. जो कोई भी दस्तावेज पेश करने में असमर्थ रहे.

वाहन में लोड़ लोहे का कबाड़ चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए 3 टन लोहे का कबाड़ कीमत करीब 10 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी शिव कुमार खुटे, एएसआई मनोज पोर्ते, आरक्षक अम्बिका मरावी व ललन सिंह सक्रिय रहे.