August 15, Independence Day Celebrations: ग्राम नवापारा कलां स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सबसे पहले विद्यालय के प्राचार्य एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान की गई फिर छात्र छात्राओं और शिक्षको द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति की गई। वहीं, कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल से नवाजा गया।
विद्यालय के प्रिंसिपल हेमंत सिंह के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न हुई। इस दौरान बहुत सारे छात्र-छात्राएं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पार्टिसिपेंट किए, और अपनी प्रतिभा की प्रदर्शन किए।
छात्र-छात्राओं द्वारा एकल डांस, ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, भाषण एवं अन्य विधाओं में प्रस्तुति की गई।
वहीं, मौजूद अतिथियों के द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रत्येक नृत्य/गीत/भाषण पर ₹100 का राशि भी दिया गया।
वहीं, ऐसे छात्र छात्राओं जिन्होंने कक्षा 10 वीं और 12 वीं में पहला स्थान हासिल करते हैं, उन सभी को सुखदेव सिंह जो इंडियन आर्मी हैं। उनके पहल से टॉपर छात्र-छात्रों के सम्मान में देश के दो बड़े त्यौहार “स्वतंत्रता दिवस” 15 अगस्त को और “गणतंत्र दिवस” 26 जनवरी को मेडल दिया जाता हैं।
सत्र 2021-22 में कक्षा 10वीं में मीनाक्षी सिंह ने 87.3 अंक प्राप्त कर अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त की और वहीं कक्षा 12वीं में रिया सिंगरोल जिन्होंने 83.6 अंक के साथ टॉपर बने। इन दोनों को मौजूद अतिथियों द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया।
बतौर अतिथि शामिल हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुनारायण सिंह ने अपने उद्बोधन के दौरान छात्रों के हित में दो बड़ी घोषणा की हैं। पहला यदि इस विद्यालय में कक्षा 10वीं और 12वीं पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जो बोर्ड परीक्षा में 90 फ़ीसदी के ज्यादा अंक प्राप्त करते हैं तो उन्हें 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, चाहे कितने भी छात्र क्यों न हो? दूसरा ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके पिता जी का मृत्यु हो गया हैं। और परीक्षा फॉर्म/नामांकन फॉर्म भरने में असक्षम हैं। उनकी के लिए सहयोग किया जाएगा।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्या हेमंत सिंह, ग्राम के वरिष्ट नागरिक मुनीर अंसारी, प्रभु नारायण सिंह, शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंगरोल, राधेश्याम किरण, ओंकार सिंह, अजय कुमार देवांगन, अरविंद पांडे, शारदा दीक्षित, देवेंद्र सिंह, देवंती सिंह, दिनेश कुमार, विजय सिंह एवं अन्य शिक्षको के साथ ग्रामवासी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इन्हें भी पढ़िए –