PHOTOS देखिए: नवापारा कलां में आयोजित करमा प्रतियोगिता में उमड़ी की भीड़…अब तक का रहा शानदार आयोजन

Karma Competition: ग्राम पंचायत नवापारा कलां के मेढ़लीपारा में आयोजित संभाग स्तरीय करमा प्रतियोगिता अब तक का सबसे शानदार आयोजन रहा। इस प्रतियोगिता में दूर-दूर से करमा टीमों ने अपने आकर्षक वेशभूषा के साथ भाग लिया और जोरदार कलां का प्रदर्शन किया। जो गांव, पारा और दूर दराज से आए लोगों को ख़ूब भाया। इतना ही नहीं अतिथियों ने टीमों पर ख़ूब पैसों जा बारिश भी किया, हर टीम को 100 रुपिया से 500 रुपिया तक जैसा प्रदर्शन उस हिसाब से प्रोत्साहन के रूप में दिया गया, जिससे प्रतिभागी टीमों का मनोबल बने रहे।

Random Image
screenshot 20231002 143128 gallery5185317612783838813

आइए देखते हैं इसका कुछ झलकियां –

screenshot 20231002 143158 gallery1604070627188013978

करमा प्रतियोगिता 2023 में जिले के अलग-अलग हिस्से से 30 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया। सभी टीम अपने अलग-अलग ड्रेस कोड के साथ करमा नृत्य प्रस्तुत की।

screenshot 20231002 143053 gallery6569369382379366183

पिछले 9 वर्षो के तुलना में इस साल अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल, इस आयोजन का शुरुआती सीजन में केवल पुरुष ही ग्रुप बनाकर नृत्य करते थे। लेकिन, इस साल पुरुषों के तुलना में महिलाएं ज्यादा संख्या में भाग लिया और दर्शकों में अपने नृत्य से मन मोहित किया।

screenshot 20231002 142956 gallery3508888721136726818

जितने भी टीमों ने इस आयोजन में भाग लिया उन सभी टीमों ने अपनी धरोहर, संस्कृति को बढ़ावा देने वाली गीतों में ही नृत्य किए।

screenshot 20231002 143034 gallery8337437204380436068

धोती, कुर्ता और सर पर पगड़ी के साथ कलगी पहन कर, वहीं महिलाएं लुगरा पहनकर सिखड़ी जोराकर झांझ मदार से साथ करमा नाचा किए। जिससे करमा प्रतिभागी टीमों से साथ अतिथियों के साथ लोग भी जमकर थिरके।

screenshot 20231002 143007 gallery5591746681205874864

इस साल सबसे ज्यादा क़रीब 10000 लोगों ने करमा देखने के लिए जुटे। यह आयोजन इस साल सितंबर माह में न होकर 1 अक्टूबर को हुआ।

screenshot 20231002 142942 gallery1595240604176393504