सूरजपुर : जिले के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर में मांग एवं शिकायतों के त्वरित निदान हेतु आपका प्रशासन आपके द्वार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रुप से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजन बिहारपुर विश्राम भवन परिसर में संपन्न हुआ। जनसंवाद कार्यक्रम बिहारपुर क्षेत्र के ग्रामीण जनों के पेंशन, राशन कार्ड, मजदूरी भुगतान बिजली समस्या, सड़क एवं पुलिया निर्माण, डबरी एवं कूप निर्माण, राजस्व मामलों के प्रकरणों के आवेदन प्राप्त हुए कुछ आवेदन के त्वरित निराकरण किया गया शेष बचे आवेदनों को निराकरण करने संबंधित विभाग को समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीणों के विभिन्न मांग एवं समस्याओं को सुना गया।
गौरतलब हो कि आरबीसी 6-4, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड, मजदूरी भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। बिहारपुर क्षेत्र के ग्रामीणों को सूरजपुर जाना ना पड़े सुविधा देने के लिए आज जन संवाद कार्यक्रम निरंतर बिहारपुर में किया जा रहा है। आज जनसंवाद शिविर में क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े शामिल हुये।
कलेक्टर ने ग्रामीण जनों के समस्याओं मांगों को सुनकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि फर्जी पट्टे वितरण, त्रुटि सुधार, अतिक्रमण जैसे राजस्व मामलों का निराकरण तहसील कोर्ट में किया जाएगा तथा राजस्व अमला को निराकरण करने के निर्देश दिए। अब बिहारपुर की दूरियां कम हो रही है। प्रशासनिक अमला आपके द्वार पहुँच कर समस्याओं का निराकरण कर रहा है। उन्होंने ग्रामीणजनों को सोलर का सही प्रयोग करने समझाईश दी तथा अवैध बिजली कनेक्शन पर नियंत्रण करने कहा । कलेक्टर ने डबरी निर्माण, कूप निर्माण, पीएम आवास, पशु शेड, पेंशन प्रकरण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने ग्राम पिंडारी में राजस्व प्रकरण के समस्या ज्यादा आ रहे हैं उसे निराकरण करने राजस्व अमला को ग्राम पिंडारी में कैंप लगाकर निराकरण करने के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने बिहार क्षेत्र में लगातार जनसंवाद शिविर का आयोजन कर हितग्राही मूलक, सार्वजनिक समस्याओं एवं मूलभूत समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। शिकायतों की संख्या निरंतर कमी आ रही है। बिहारपुर में तहसील ,कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने लोक सेवा केंद्र एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की। टांड़पथर में जनसंवाद शिविर का आयोजन हुआ। जंहा पशु शेड, कुंआ निर्माण डबरी निर्माण, लो वोल्टेज की समस्या, पंचायत भवन की माँग, स्कूल भवन की मरम्मत किचन शेड की निर्माण की मांग पर सबंधित विभागों को आवश्यक करवाई कर कार्य प्रारंभ करने निर्देश दिये।
संसदीय सचिव ने किया ट्राई साइकिल का वितरण-
क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग ब्रह्मदेव, बिरन लाल एवं सावित्री को ट्राईसाइकिल वितरण किया। उन्होंने ऋण पुस्तिका का भी वितरण किया।
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि गण जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।