सरकार बदली तो भीषण गर्मी में 24 घण्टे में 48 बार कट रही लाइट, क्षेत्रवासी परेशान

दतिमा मोड़/आयुष जायसवाल: इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी का सहारा केवल बिजली ही है. लेकिन मानो बिजली विभाग की किसी की नजर लग गई है. 24 घण्टे के दिन में 48 बार या उससे ज्यादा लाइट गोल हो रही है या तो मेंटेनेंस के नाम पर घण्टो कटौती कर दिया जा रहा है. अब आप अंदाजा लगाइए की 40 डिग्री के तापमान के इस गर्मी में अगर लाइट गोल हो जाए तो क्या हाल होगा.

बिना समय के घण्टो काट रहे है लाइट

जानकारी के अनुसार भटगांव डीसी अंतर्गत बतरा सब स्टेशन , करवा सब स्टेशन, जैसे दतिमा, कुमदा, राई, बतरा, खोपा, करवा, सोनपुर, कसकेला, झुमरपारा के अलावा कइयों दर्जन गांव में बिजली विभाग ने भरी गर्मी में कटौती के नाम पर मजाक बना रखा है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि बिना समय के एक ग्रुप में बिजली विभाग द्वारा मेसेज कर बार बार लाइट काट दी जाती है. जिससे लोगों में भयंकर आक्रोश है.

लोगो ने कहा सरकार बदलने के बाद हो रही ऐसी समस्या

बार बार बिजली कटौती से क्षेत्रवासियों ने कहा कि जबसे प्रदेश में सरकार बदली है तभी से बिजली विभाग बार बार कटौती कर लोगो को परेशान कर रही है. जबकि पूर्वर्ती सरकार में खराब मौसम से फाल्ट होने पर ही अलप समय के लिए लाइट कटती थी..और विभाग पर कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों अंकुश था जबकि अभी के समय मे सब विपरीत हो गया है. विभाग अपनी मनमर्जी कर रहा है जिसपर भाजपा के  जनप्रतिनिधियों का किसी प्रकार का कोई अंकुश नही है. वही लोगो ने कहा है कि जल्द व्यवस्था नही सुधरी तो सम्बंधित सब स्टेशनो में आंदोलन किया जाएगा.

इस सम्बंध में भटगांव डीसी के जूनियर इंजनियरिंग (जेई) पटेल ने कहा कि अभी 2-3 दिन तक मेंटेनेंस का काम चलेगा. बैकअप व्यवस्था के लिए भैयाथान से जोड़ने वाले थे लेकिन वो सक्सेस नही हुआ है कल देखते है.