सूरजपुर/पारसनाथ सिंह. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पोखरी में नहाने के दौरान एक 16 वर्षीय बालक की मौत हो गई. घटना जयनगर थानाक्षेत्र का है. केनापारा पर्यटन केंद्र में ठाकुरपुर ग्राम पंचायत से चार दोस्त घूमने आए थे. जो वहां फोटोशूट कराए. चुंकि केनापारा पर्यटन केंद्र के पास ही पोखरी का अंतिम छोर है. इसलिए चारों बालक घूमकर पोखरी के उत्तर दिशा में चले गए. उनमें से 16 वर्षीय विवेक कुजूर पोखरी में नहाने के लिए उतरा और डूब गया.
घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है. पोखरी में डूबने की सूचना पर सूरजपुर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जिन्होंने पानी में डूबे बालक की तलाश शुरू की. और तीसरी बार में उसके शव को ढूंढ निकाला. फिलहाल बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए विश्रामपुर अस्पताल भिजवाया गया है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.