Surajpur/Shrinagar…सूरजपुर जिले के श्रीनगर क्षेत्रवासियों के लिए काम की खबर हैं। दरअसल, जिले के कई इलाकों में एक सप्ताह के लिए अलग-अलग दिन बिजली बंद रहेगी। इस बाबत सहायक अभियंता उपसंभाग (छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड रामानुजनगर) ने सूचना जारी किया हैं। जिसके मुताबिक़, 26, 27, 28, 30 और 31 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक दीपावली पर्व के पहले मेंटेनेंस करने के चलते विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
विभाग द्वारा सूचना जारी करते हुए क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया गया हैं। जिसमें उपसंभाग रामानुजनगर के अंतर्गत 33 के.व्ही. विद्युत लाइन 33/11 के.व्ही उपकेंद्र एवं 11 के.व्ही. फीडरों का दीपावली पर्व के पहले ज़रूरी सुधार और रख रखाव कार्य करने का बात कहीं गई हैं। इसके चलते सम्माननिय विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाले असुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया हैं।
इन इलाकों में होगी बिजली कटौती-
बिजली विभाग के 13.02.2023 में प्रकाशित सूचना के अनुसार, 8…11KV फीडरों का मेंटेनेंस कार्य किया जाना हैं। इसमें 26 अक्टूबर को 11KV परशुरामपुर फीडर और 11KV गणेशपुर फीडर( 33/11KV उप केंद्र गणेशपुर) के अंतर्गत आने वाले गांव पंपापुर, द्वारिकापुर, गोकुलपुर, अक्षयपुर, पतरापाली, सुरता, परशुरामपुर, जगन्नाथपुर, राजापुर, गणेशपुर, पवनपुर, अर्जुनपुर, परमेश्वरपुर, हनुमानगढ़, रामतीर्थ, पंचवटी और सुंदरपुर में मेंटेनेंस का कार्य चलेगा। जिसके कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगी।
इसी तरह 27 अक्टूबर दिन शुक्रवार को 11KV तिवरागुड़ी फीडर और 11KV बरबसपुर फीडर के अंतर्गत आने वाले समस्त गांव, 28 अक्टूबर को श्रीनगर शहर में, 30 अक्टूबर को 11KV शिवपुर फीडर के अंतर्गत मेंटेनेंस का कार्य चलेगा और 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को 11KV पस्ता फीडर में अधीन आने वाले गांव पस्ता, कौशलपुर, सरईपारा, दवना, चंद्रीकापुर, पतरापाली, बद्रिकाआश्रम, विशुनपुर, कैलाशपुर, गोपीपुर और नारायणपुर में 7 घंटे के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
पढ़िए विभाग द्वारा जारी सूचना –