सूरजपुर 31 मई 2014
कलेक्टर डाॅ.एस.भारती दासन एवं परियोजना निदेशक श्री लेयोस कुजूर, ओड़गी सी.ई.ओ. श्री भगत, एस.डी.ओ. तथा आर.ई.एस. द्वारा ओड़गी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खर्रा में रोजगार गांरण्टी योजना के तहत् चल रहे तालाब गहरीकरण कार्य देखा गया। वहाॅ मास्टर रोल उपलब्ध नही होने से नाराजगी जाहिर करते हुए रोजगार सहायक को नोटिस जारी करने कहा।
कलेक्टर द्वारा तालाब गहरीकरण कार्य को देख तकनीकि सहायक को खेत के पानी को पाइप डालकर तालाब में डालने कहा। ग्राम पंचायत खर्रा, पतरापारा, चैरापारा, नवापारा, गुदीपारा के ग्रामीणों द्वारा हैण्डपम्प नही होने की बात बताते हुए हैण्ड पम्प की मांग किया गया। तत्पश्चात कलेक्टर
द्वारा ग्राम पंचायत बेदमी में रोजगार गारंटी से चल रहे सड़क निर्माण कार्य देखा तथा मजदूरो से चर्चा कर भुगतान के बारे में जानकारी ली गई। ग्राम बेदमी में प्राकृतिक झरना के जल स्त्रोंत को स्टोर कर विकसित करने कहा तथा वन विभाग द्वारा निर्मित सड़क चुटकीडांड से बेदमी तक निर्माणाधीन सड़क का भी अवलोकन किया गया। जहाॅ ग्रामीणों द्वारा हैण्डपम्प का भी मांग किया। हरिजन पारा में हैण्डपम्प की आवश्यकता होना बताया गया, वहाॅ के गांव वाले 300 मीटर पानी लेने जाते हैं। ग्राम बेदमी में तीनों हैण्ड पम्प खराब है सुधारने के लिए पी.एच.ई. विभाग को निर्देशित किया गया। ग्राम मंसनकी, टमकी, करवां, खोंड में विद्युत लाईन नही है तथा गांव वालों ने मोबाइल टावर और विद्युत लाईन विस्तार की मांग किया है। पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री नगीना वहाॅ नही रहते है जिसकी गांव वालों ने शिकायत की है। स्वास्थ्य केन्द्रों में दवा की कमी रहता है तथा वहाॅ एक ही नर्स है और प्रसव के लिए जगह नही होने से प्रसव कक्ष की मांग किया है। ग्राम बेदमी के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि धान खरीदी केन्द्र नही है तथा धान बेचने नवगई धान खरीदी केन्द्र लगभग 100 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। ग्राम पंचायत करवां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के नही आने की शिकायत किया। खालपारा, चुटकी डांड, नवडीहा, अमली डांड, लाइनपारा के ग्रामीणों ने हैण्ड पम्प की मांग किया है। ग्राम पंचायत टमकी के ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार गारंटी के तहत् कार्य करने वाले मजदूरों का मजदूरी भुगतान सेन्ट्रल बैंक से होता था अब रोजगार सहायक ने पोस्ट आॅफिस से लेने कहा है जिस पर ग्रामीणों द्वारा नाराजगी जाहिर व्यक्त किया गया जिस पर कलेक्टर ने रोजगार सहायक श्री रवि प्रताप को सेवा से पृथक करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओड़गी श्री भगत को कहा है।