लोहे का टावर चोरी के असफल प्रयास मे पांच गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता

SURAJPUR POLICE
SURAJPUR POLICE

सूरजपुर

 

दिनांक 17.02.14 को रात्रि गष्त के दौरान ग्राम बेलटिकरी से सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के मार्गदर्षन व सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के निर्देषन में ग्राम बेलटिकरी स्थिति 220 के0वी0 हाई टेंषन टाँवर जो लोहे के एंगल से बनी रहती है। जिसे आरोपीगण 1 मनोज साहू पिता नंदू साहू उम्र

SURAJPUR POLICE ACTION
SURAJPUR POLICE ACTION

35 वर्ष निवासी ग्राम उरांवपारा थाना जयनगर 2 मो. इमरान पिता स्व. रियाज खान उम्र 22 वर्ष निवासी मानपुर थाना सूरजुपर 3. बालेष्वर सिंह पिता मनीराम गोंड उम्र 35वर्ष निवासी ग्राम देवीपुर थाना सूरजपुर 4 बलराम पिता आलम सिंह गोंड उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम साल्ही थाना रामानुजनगर एवं एक अपचारी बालक तथा अन्य तीन-चार लोग मिलकर रींगपाना से खोलकर एवं आरी-ब्लैड से काटकर चोरी कर रहे थे। 

जिन्हें ग्रामीणों के द्वारा घेराबंदी कर मय माल मुलजिम को धरपकड कर पकडा गया जिसकी सूचना पर तत्काल नगर निरीक्षक सूरजपुर एम.आर. कष्यम एवं एएसआई बृजेष यादव हमराह स्टाॅफ के रवाना होकर घटना में चोरी माल ले जाने में प्रयुक्त की जाने वाली मारूति ओमनी क्रमांक सीजी 10 बी 5312 कीमती करीब 1 लाख रूपये एवं एक सोल्ड मोटर सायकल महेन्द्रा कम्पनी का कीमती 50 हजार रूपये तथा लोहे के एंगल करीब 21.50 क्विंटल कीमती करीब 1 लाख 50 हजार रूपये को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपियों के विरूद्व धारा 379, 34 भादवि के तहत् गिरफ्तार किया जाकर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर एम.आर. कष्यप, एएसआई बृजेष यादव, राजकुमार पासवान, राहुल गुप्ता, बृजेष तिवारी, रेवती साहू एवं ग्राम बेलटिकरी के ग्रामवासी सक्रिय रहे। पुलिस के द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई है कि इस प्रकार के वारदातों की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दे ताकि वारदातों पर अंकुष लग सके।