सूरजपुर
पिछले वर्ष सिंतबंर मे महानटू कोयला खदान मे कोयला की तस्करी मामले मे संलिप्तता पाए जाने के बाद एक सहायक उप निरीक्षक का डिमोशन कर दिया गया है। देवनारायण पैकरा नाम के पूर्व एएसआई को विभागीय जांच मे अवैध कोयला के परिवन के एवज मे घूस की रकम लेने का आरोप है। दण्डित पुलिस कर्मी पूर्व सासंद दिवंगत लरंग साय के दमाद है, और सरगुजा मे भाजपा के जनक माने जाते है। गौरतलब है कि स्वर्गीय लरंग साय की बेटी और एएसआई से प्रधान आरक्षक बने देवनाराय़ण पैकरा की पत्नी बसंती पैकरा भाजपा से टिकट ना मिलने के कारण बीते विधानसभा चुनाव मे सामरी विधानसभा से बतौर निर्दलील प्रत्याशी चुनाव लड कर हार चुकी है। और इस चुनाव मे वंहा से भाजपा प्रत्याशी सिद्दनाथ पैकरा भी चुनाव हार गए थे।
ये है मामला
पुलिस के अनुसार एएसआई देवनारायण पैकरा द्वारा अपनी तत्कालीन तैनाती चौकी प्रभारी खण्डगवां के दौरान दिनांक 29/09/13 को महान टू खदान से अवैध कोयला निकालकर बनारस के लिये जा रही तीन ट्रकों को मौके पर पकड़ने के उपरान्त रूपये लेकर छोड़ दिये जाने के प्रकरण में विभागीय जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को सौंपी गई जो जांचकर्ता अधिकारी द्वारा जांच में लगाये गये आरोप प्रमाणित पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी ने आज दिनांक 02/06/14 को एएसआई देवनारायण पैकरा को 2 वर्ष के लिये प्रधान आरक्षक के पद पर डिमोशन करने के दण्ड से दण्डित किया गया।