सूरजपुर: उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी द्वारा गत दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायालय, सूरजपुर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ बलराम प्रसाद वर्मा, रजिस्ट्रार विजिलेंस छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर उपस्थित थे। संतोष कुमार शर्मा, न्यायाधीश परिवार न्यायालय सूरजपुर, गोविन्द नारायण जांगड़े जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सूरजपुर के साथ सूरजपुर व प्रतापपुर के समस्त न्यायाधीश गण, कलेक्टर संजय अग्रवाल व अन्य राजस्व अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
न्यायमूर्ति द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर सूरजपुर में फर्स्ट ऐड क्लिनिक का शुभारम्भ किया गया, उक्त सुविधा के प्रारंभ होने से न्यायालय में आने वाले पक्षकारों, न्यायिक अभिरक्षा में पेश होने वाले बंदियों, अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रत्येक कार्य दिवस में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त माननीय न्यायमूर्ति द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर सूरजपुर स्थित नवनिर्मित लोक अभियोजक, शासकीय अभिभाषक कार्यालय एवं न्यायिक कर्मचारी संघ के नवनिर्मित कैंटीन भवन का लोकार्पण किया गया ।
जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों के अनुरोध पर माननीय न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी एवं रजिस्ट्रार (विजिलेंस) श्री वर्मा जिला अधिवक्ता संघ सूरजपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने अधिवक्ता संघ के कक्ष में उपस्थित हुये। जिला अधिवक्ता संघ सूरजपुर के अध्यक्ष जी.एस. मिश्रा द्वारा स्वागत करते हुये स्वागत भाषण दिया गया। संघ के अध्यक्ष ने प्रमुख रूप से अपर सत्र न्यायाधीश एवं मजिस्ट्रेट की पदस्थापना करने तथा लेबर कोर्ट सूरजपुर में खोले जाने की मांग की। अधिवक्ता संघ द्वारा माननीय न्यायमूर्ति को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच का संचालन सुशील निगम तथा आभार प्रदर्शन निलेश साहू द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर सूरजपुर प्रतापपुर के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ सूरजपुर के सम्मानीय सदस्य राजस्व अधिकारी गण के साथ साथ जिला न्यायालय सूरजपुर के समस्त न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Home Breaking News Surajpur News: न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी ने जिला एवं सत्र न्यायालय, सूरजपुर...