Elephant in Moharsop Police Post: छत्तीसगढ़ प्रदेश के उत्तर (Surguja Division) और दक्षिण (Bastar Division) में हाथियों का आतंक मचाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। आए दिन हाथी किसी न किसी ग्रामीणों के घरों और फसलों को क्षति पहुंचा रहे हैं। लेकिन, अब हाथी भी एडवांस हो गए, घरों और खेतों से निकलकर पुलिस चौकी में भी पहुंच रहे हैं। दरअसल, इस समय सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में 5 हाथियों का दल सक्रिय हैं। दल से एक हाथी निकलकर मोहरसोप पुलिस चौकी पहुंच गया और वहां जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कई लोगों के रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी भागकर अपनी जान बचाई।
दरअसल, सूरजपुर जिले के चांदनी बिहार पुर इलाके में हाथियों का दल सक्रिय हैं। वहां हाथियों के दल ने लोगों के घरों और फसलों को क्षति पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दल से एक हाथी अलग होकर मोहरसोप पुलिस चौकी जा घुसा और वहां जमकर उत्पात मचाया। चौकी में लगे फेंसिंग तार को तोड़ने लगे, वहीं मौके से कई पुलिसकर्मी मोहरसोप पुलिस चौकी से बाहर भागे। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई इसके बाद अमला के टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को खदेडने में जुट गए हैं।