कोरबा. कोरबा में मालगाड़ी के चार डिब्बे आज सुबह पटरी से अचानक उतरे हुए नजर आए. रेल के पटरियों से उतर जाने के कारण कोयला यातायात बाधित हो रहा है. जिसपर रेल अधिकारी ने कहा इसे बहुत जल्द ठीक कर लिया जाएगा.
शहर के मुख्य चौक जाने का मुख्य मार्ग जाम हो गया है. साथ ही दीपका मार्ग भी जाम हो चुका है. चौंकाने वाली बात यह है कि जब मालगाड़ी के डिब्बे रेल ट्रैक से उतरे तो कोयला लूटने की होड़ मच गयी. भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी जिस कारण अफरा-तफरी में सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन देखने को मिला. जबकि कोरबा जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है.
हालांकि रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालात को संभालते नजर आए मगर रेल के डिब्बों से कोयला गिरने के कारण कोयला बटोरने आए लोगों की भीड़ मुसीबत का सबब बन सकती है. क्योंकि इस वक्त कोरबा जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है और एक साथ भीड़ में इकट्ठा होना खतरे से खाली नहीं होगा.