
अम्बिकापुर (सीतापुर/अनिल उपाध्याय)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीतापुर में अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत आयोजित नेत्र शिविर में मोतियाबिंद पीड़ित 16 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। इस अभियान में मेडिकल कॉलेज से पहुंचे नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रजत टोप्पो और उनकी टीम ने कुशलता से सर्जरी कर मरीजों की आंखों की रोशनी लौटाई।
नेत्र शिविर के दौरान मरीजों के नेत्र परीक्षण के बाद आईओएल सेंटर में उनका उपचार किया गया। उपचार के पश्चात सभी मरीजों को नेत्र सहायक अधिकारियों की निगरानी में तीन दिनों तक अस्पताल में भर्ती रखा गया, जहां उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार नजर रखी गई। पूर्ण रूप से सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई।
यह अंधत्व नियंत्रण अभियान दो चरणों में संचालित हुआ। पहले चरण में दस मरीजों का उपचार किया गया था, जबकि दूसरे चरण में मोतियाबिंद से ग्रसित 16 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। इस दौरान नेत्र सहायक अधिकारी आर.के. घृतकर, मो. शाहिद हुसैन, अंजू भगत और अरुणा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी सक्रिय भूमिका में मौजूद रहे।
इस संबंध में बीईओ ने जानकारी देते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र संबंधी बीमारियों के इलाज की सुविधा अब पुनः बहाल हो गई है। इसके चलते न केवल नगर बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी उपचार का लाभ मिल रहा है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में इस सुविधा को और बेहतर बनाने के प्रयास जारी रहेंगे, जिससे मरीजों को इलाज के लिए दूर-दराज नहीं भटकना पड़ेगा।