छात्रावास के चावल में कंकड़ , दाल मेें पानी : नाराज छात्रों ने फेंक दिया भोजन

बलरामपुर-रामानुजगंज(कुसमी)

चावल में कंकड़ व भूसा मिलता है तो दाल में पानी इतना की दाल कहीं दिखती ही नहीं । यह आलम है कुसमी विकासखण्ड़ के पोस्टमैट्रिक छात्रावास का । जहां छात्रों ने निम्न स्तर के भोजन को कूड़ेदान के हवाले कर दिया । अनेेको शिकायत के बाद सहायक आयुक्त युसूफ लकड़ा का यह बयान सुर्खियोें में है कि क्या मैं सब कुछ तुरन्त कर दुू । बच्चों को निम्न स्तर का भोजन दिये जाने की बात पर छात्रावास अधीक्षक प्रभु प्रकाश बड़ा का यह बयान कई सवालों को जन्म दे रहा है कि शासन से नवम्बर तक का फंड नहीं दिया गया था । वर्तमान में चंदा कर खाना पकाया जा रहा है। फंड की कमी से ऐसी स्थिति बनी है।

गौरतलब है कि छात्रावास में कंकड़ व भूसा डला हुआ चावल व पानी वाली दाल के साथ -साथ पिछले एक सप्ताह से बैगन की सूखी सब्जी छात्रों को परोसी जा रही है। इससे परेशान  होकर शुक्रवार को छात्रों ने सामुहिक रूप से विरोध करते हुए भोजन को फेंक दिया था ।इसके बाद इसकी शिकायत बलरामपुर कलेक्टर से करनी चाही , बात नहीं हो पाई ।छात्रों ने बाद में बलरामपुर सहायक आयुक्त युसूफ लकडा को फोन पर अपनी व्यथा बताई। शिकायत मिलते ही शाम करीब 4.30 बजे सहायक आयुक्त छात्रावास पहुंचे । उन्होंने छात्रों को समझाईश दी ।छात्रों ने आरोप लगाया कि अधीक्षक द्वारा छात्रावास के सैफ्टिक टैंक का उपयोग निजी मकान के टाॅयलेट से जोड़ कर किया जा रहा है। छात्रावास के प्रदीप , शुभाष , रामकेश्वर, इलाल , यशवंत , करमदयाल , शैलेश , सोनसाय, आनंद पन्ना , अजीत , जगत लाल आदि ने अधीक्षक की शिकायत कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि छात्रावास की पीछे की खाली पडी जमीन पर बेजा कब्जा कर मकान बना किराये से दे दिया गया है। कुछ दिनों पहले लोगांें की शिकायत पर सामरी तहसीलदार ने अवैध कब्जा हटाने आदेश दिया था पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण आज तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है।