10वीं के छात्र को जबरन पिलाया जहर : छात्र की मौत

बलरामपुर-रामानुजगंज

पड़ोस के गांव में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गये एक 10वीं के छात्र को अज्ञात लोगों ने जबरन जहर पिलाकर खेत में अचेत हालत में छोड़ दिये। घटना की जानकारी लगने पर परिजनों ने छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोधी निवासी सत्यनारायण सिंह पिता अमृत सिंह 18 वर्ष जो कक्षा 10वी का छात्र था। 15 फरवरी को पड़ोस के गांव रामनगर में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था। उसी शाम गांव के ही एक महिला ने उसे खेत में अचेत हालत में पड़ा देख घटना की जानकारी छात्र के गांव जाकर उसके परिजनों को दी। जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे तो अचेत पड़े छात्र को किसी प्रकार परिजनों ने होश में लाने का प्रयास किया तो छात्र ने परिजनों को बताया की कुछ लोगों ने उसे जबरन जहर पीला दिया है। जहर सेवन कराने की जानकारी लगने पर परिजनों ने तत्काल उसे उपचार के लिए वाड्रफनगर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुये जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जहां उपचार के दौरान बीती रात छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज कर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप अग्रिम कार्यवाही के लिए डायरी संबंधित थाने में भेजने की तैयारियों में जूट गई है। छात्र को किस कारण किन लोगों ने जहर पिलाया इस पता नहीं चल सका है।