सुकमा. जिले में अंतरराज्यीय धान माफ़ियाओं को पकड़ा गया है. जिनके पास से सैकड़ों क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है..इस कार्यवाही को राजस्व, खाद्य व पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है..
बता दें कि, प्रदेश सरकार का अवैध तरीके से धान का परिवहन करने वालो पर शख़्त कार्यवाही करने के निर्देश हैं. इसी के परिपालन में कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जिले में धान माफियाओं पर शिकंजा कसा गया है..
तहसीलदार आरपी बघेल व उनकी टीम ने अवैध धान परिवहन कर रहे दो वाहनों को पकड़ा है. जिसमे राजस्व, खाद्य व पुलिस विभाग के कर्मचारी शामिल रहे. टीम ने ओडिशा से कोकरपाल के रास्ते अवैध धान ला रहे दो वाहनों से 173 व 250 क्विंटल अवैध धान ज़ब्त किया है..वहीं प्रशासन की धान माफियाओं के ख़िलाफ़ इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद धान माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.